धालभूमगढ़-बहरागोड़ा एनएच 33 के समीप स्थल का चयन, जिले में बनेगा अौद्योगिक फीडर
जमशेदपुर. धालभूमगढ़-चाकुलिया-बहरागोड़ा के उद्यमियों के लिए अच्छी खबर है. पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत धालभूम-बहरागोड़ा क्षेत्र में पहला अौद्योगिक विद्युत फीडर का निर्माण किया जायेगा. धालभूमगढ़ ग्रिड से जुड़े इस फीडर से सिर्फ कंपनियों को बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करायी जायेगी. इसके लिए ग्रिड से 33 केवी की अतिरिक्त लाइन लेकर फीडर बनाया जायेगा. इसके लिए […]
जमशेदपुर. धालभूमगढ़-चाकुलिया-बहरागोड़ा के उद्यमियों के लिए अच्छी खबर है. पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत धालभूम-बहरागोड़ा क्षेत्र में पहला अौद्योगिक विद्युत फीडर का निर्माण किया जायेगा. धालभूमगढ़ ग्रिड से जुड़े इस फीडर से सिर्फ कंपनियों को बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करायी जायेगी. इसके लिए ग्रिड से 33 केवी की अतिरिक्त लाइन लेकर फीडर बनाया जायेगा. इसके लिए एनएच 33 किनारे स्थल चिह्नित किया गया है.
विभाग की योजना नये फीडर से जोड़कर कंपनियों को जीरो कट बिजली उपलब्ध कराने की है. अभी धालभूमगढ़ ग्रिड से जुड़े आवासीय फीडर से ही कंपनियों को भी बिजली दी जाती है. इसमें पावर कट होने पर कंपनियों को नुकसान होता है.
धालभूमगढ़ पावर ग्रिड जुड़े औद्योगिक फीडर से लगभग सात किमी क्षेत्र में स्थित कंपनियों को बिजली दी जायेगी. इससे धालभूमगढ़, चाकुलिया के बीच लगभग 15 कंपनियों को सीधा फायदा होगा. दूसरे चरण मे धालभूम से बहरागोड़ा तक इसका विस्तार किया जायेगा.
धालभूमगढ़ ग्रिड से 33 केवी का नया अौद्योगिक फीडर बनाया जायेगा. इससे कंपनियों को गुणवत्ता युक्त बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी. आरबी मिश्रा, अधीक्षण अभियंता, बिजली विभाग, जमशेदपुर