सुवर्णरेखा प्रशासक के पुत्र का पोस्टमार्टम

रांची. हिनू शुक्ला कॉलोनी के गणपति अपार्टमेंट निवासी सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के प्रशासक ब्रजमोहन कुमार के पुत्र अभिषेक मौर्य के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम हुआ़ पोस्टमार्टम के बाद बिसरा को सुरक्षित रख लिया गया है़ बिसरा को जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजा जायेगा़ उसके बाद ही साफ हो पायेगा कि अभिषेक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 8:36 AM
रांची. हिनू शुक्ला कॉलोनी के गणपति अपार्टमेंट निवासी सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के प्रशासक ब्रजमोहन कुमार के पुत्र अभिषेक मौर्य के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम हुआ़ पोस्टमार्टम के बाद बिसरा को सुरक्षित रख लिया गया है़ बिसरा को जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजा जायेगा़ उसके बाद ही साफ हो पायेगा कि अभिषेक की मौत कैसे हुई है़ हालांकि, पुलिस ने अभिषेक मौर्य के पिता ब्रजमोहन कुमार के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने मारपीट व जहर खिला कर हत्या की आशंका जताया था.

पुलिस के अनुसार अभिषेक के शरीर पर कहीं भी मारपीट का निशान नहीं है़ गौरतलब है कि अभिषेक मौर्य रविवार की शाम से घर से गायब था़ सोमवार को हिनू के बंधु नगर स्थित दोस्त सुशील के घर में बेहोशी की हालत में मिला था़ वहां से उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था़ वहां चिकत्सिकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था़

आइएएस पुत्र के हत्या के संबंध में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी़ पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार रही है़ रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है़
किशोर कौशल, सिटी एसपी, रांची

Next Article

Exit mobile version