रेलवे को किया ट्वीट, मिला ट्रेन में छूटा मोबाइल
जमशेदपुर : पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे डॉ. शक्ति मल्लिक का मोबाइल ट्रेन में छूट गया. वे मोबाइल छोड़कर बोकारो में उतर गये. जानकारी होने पर उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट किया. रेलवे आइटी सेल ने यात्री की शिकायत सीकेपी रेल मंडल के संंबंधित अधिकारी को तत्काल रेफर किया. उसके बाद इसकी जानकारी टाटानगर आरपीएफ […]
जमशेदपुर : पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे डॉ. शक्ति मल्लिक का मोबाइल ट्रेन में छूट गया. वे मोबाइल छोड़कर बोकारो में उतर गये. जानकारी होने पर उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट किया. रेलवे आइटी सेल ने यात्री की शिकायत सीकेपी रेल मंडल के संंबंधित अधिकारी को तत्काल रेफर किया.
उसके बाद इसकी जानकारी टाटानगर आरपीएफ को दी गयी. यह मोबाइल ट्रेन में गश्ती कर रहे आरपीएफ के जवानों के मिला. टाटानगर पहुंचने पर जवानों से मोबाइल ले लिया गया. उसके बाद उनके एक संबंधी अजय शर्मा को बुलाकर उन्हें मोबाइल सौंप दिया गया.