22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिओम स्मेल्टर स्पंज में मीटर की गड़बड़ी

धालभूमगढ़ : िबजली चोरी की दूसरी बड़ी घटना, करोड़ों के राजस्व का नुकसान गड़बड़ी की सूचना मिलने पर बिजली आपूर्ति निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने जांच के दिये आदेश, जांच जिम्मेवारी जमशेदपुर विद्युत जीएम को जमशेदपुर : धालभूमगढ़ प्रखंड महुलीशोल अंतर्गत मेसर्स हरिओम स्मेल्टर स्पंज प्लांट में मीटर का गड़बड़ी प्रकाश में आया है. […]

धालभूमगढ़ : िबजली चोरी की दूसरी बड़ी घटना, करोड़ों के राजस्व का नुकसान
गड़बड़ी की सूचना मिलने पर बिजली आपूर्ति निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने जांच के दिये आदेश, जांच जिम्मेवारी जमशेदपुर विद्युत जीएम को
जमशेदपुर : धालभूमगढ़ प्रखंड महुलीशोल अंतर्गत मेसर्स हरिओम स्मेल्टर स्पंज प्लांट में मीटर का गड़बड़ी प्रकाश में आया है. यहां पहले चेक मीटर अौर कंपनी के अंदर लगा मीटरिंग यूनिट मीटर जलने से करोड़ों के राजस्व का नुकसान हुआ है.
दो हजार केवीए के उक्त उपभोक्ता का महीनों से बिना बिजली मीटर के बिजली का उपयोग हो रहा था. हालांकि एमआरटी अौर बिजली आपूर्ति विभाग के मीटर जलने की रिपोर्ट के आधार पर झारखंड राज्य बिजली आपूर्ति निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार ने जांच के आदेश दिये हैं. विद्युत जीएम को पूरे मामले में रिपोर्ट देने को कहा गया है. इसके अलावा प्रबंध निदेशक ने कहा जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
इससे पूर्व धालभूमगढ़ के स्टील फर्नेस मेसर्स सुखसागर अौर मेसर्स शंकर फेरो अॉयल में मीटर में छेड़छाड़ अौर बिजली अधिकारी की सांठगांठ से की जा रही बिजली चोरी पकड़ी गयी थी, इस मामले में बिजली विभाग ने कंपनी के मालिक अौर निदेशकों के खिलाफ चाकुलिया थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की है अौर साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा का जुर्माना लगाया है.
धालभूमगढ़ पहुंची स्पेशल टीम. जानकारी के मुताबिक धालभूमगढ़ के मेसर्स हरिओम स्मेल्टर स्पांज प्लांट में मीटर का गड़बड़ी की रिपोर्ट पर रांची मुख्यालय से विशेष टीम पहुंची, जो बिजली चोरी मामले की बारिकी से जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें