48 घंटे शेष, टायो पर संशय, कर्मचारी दहशत में
जमशेदपुर : टायो रोल्स को बंद होने को लेकर अब तक साफ नहीं हो पाया है कि 15 जुलाई के बाद कर्मचारियों का क्या होगा. कर्मचारी जो लोग वीएसएस (वोलंटरी सेपरेशन स्कीम) को लोग अगर नहीं होते है तो क्या होगा. वहीं 18 जुलाई को बोर्ड मीटिंग भी होने वाली है. इस मीटिंग को लेकर […]
जमशेदपुर : टायो रोल्स को बंद होने को लेकर अब तक साफ नहीं हो पाया है कि 15 जुलाई के बाद कर्मचारियों का क्या होगा. कर्मचारी जो लोग वीएसएस (वोलंटरी सेपरेशन स्कीम) को लोग अगर नहीं होते है तो क्या होगा. वहीं 18 जुलाई को बोर्ड मीटिंग भी होने वाली है. इस मीटिंग को लेकर कर्मचारी इंतजार कर रहे हैं और सारे दहशत में हैं कि आखिर वीएसएस के ऑफर को बदला जायेगा या नहीं. सिर्फ 48 घंटे ही बचे हैं और किसी तरह की कोई सुगबुगाहट ही नहीं है.
वीएसएस व प्लेसमेंट को लेकर बारगेनिंग : टायो रोल्स में वीएसएस लेने को लेकर दबाव की रणनीति के तहत प्लेसमेंट का भी उपाय किया जा रहा है. प्लेसमेंट एजेंसियों से इसके लिए संपर्क किया गया है और सबसे बायोडाटा लिया गया है. यह कहा जा रहा है कि जो लोग वीएसएस लेंगे, उनको ही वैकल्पिक नौकरी देने पर किसी तरह की बातचीत संभव हो सकती है.