कार खंभे से टकरायी बच्चा और दादी घायल

बर्मामाइंस प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बच्चा कार चालक के आगे बैठा था और उसने दोनों हाथ से स्टेयरिंग पकड़ी थी जमशेदपुर : बर्मामाइंस थानांतर्गत टीआरएफ कंपनी के कुछ दूरी पर अनियंत्रित कार बिजली खंभे से जा टकरायी. कार के पीछे आ रहे टेंपो ने कार को धक्का मारा और पल्टी हो गया. घटना दिन के 1.30 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 8:20 AM
बर्मामाइंस
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बच्चा कार चालक के आगे बैठा था और उसने दोनों हाथ से स्टेयरिंग पकड़ी थी
जमशेदपुर : बर्मामाइंस थानांतर्गत टीआरएफ कंपनी के कुछ दूरी पर अनियंत्रित कार बिजली खंभे से जा टकरायी. कार के पीछे आ रहे टेंपो ने कार को धक्का मारा और पल्टी हो गया. घटना दिन के 1.30 बजे की है. इस घटना में कार पर सवार सोनारी कारमेल जूनियर कॉलेज की एलकेजी का बच्चा अभिज्ञान (5) और उसकी दादी आशा देवी घायल हो गयी.
घटना के बाद कार चालक फरार हो गया. घटना में अभिज्ञान को चेहरे पर तथा उसकी दादी को शरीर पर कई खरोंच के निशान हैं. दोनों को इलाज के लिये टीएमएच ले जाया गया जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी गयी है. सूचना पाकर बर्मामाइंस पुलिस भी पहुंच गयी. कार और क्षतिग्रस्ट टेंपो को जब्त कर थाना ले जाया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक स्कूल से छुट्टी होने के बाद अभिज्ञान और उसकी दादी को कार चालक घर लेकर जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक की गोद में स्कूल का बच्चा बैठा हुआ था. बच्चे के हाथ में स्टेयरिंग थी, जिसके बाद यह दुर्घटना हुई. इधर टेंपो चालक साकची मोहम्मडन लाइन का रहने वाला है. उसने बताया कि वह स्टेशन जा रहा था. अचानक कार पोल से टकराने के बाद कुछ पीछे की तरफ आयी. उसका टेंपो पीछे था और कार से टकरा कर पलटी हो गया.

Next Article

Exit mobile version