जमशेदपुर : हनीमून ट्रिप पर जा रही एक नवविवाहिता चलती ट्रेन से गायब हो गयी. पति विकास सिंह ने बरहमपुर जीआरपी थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. इस संबंध में बताया जाता है कि सोनारी के रहनेवाले विकास सिंह का विवाह बक्सर की आरती सिंह के साथ 9 जुलाई को जमशेदपुर में हुआ था. 12 जुलाई को उन्हें हनीमून ट्रिप पर गोवा जाना था. रात साढ़े ग्यारह बजे हावड़ा से उनकी ट्रेन थी. ट्रेन के बी-1 कोच में दोनों सवार हुए. विकास जब अगली सुबह साढ़े सात बजे सोकर उठे तो ट्रेन बरहमपुर स्टेशन पहुंच चुकी थी, लेकिन पत्नी को उन्होंने बर्थ पर नहीं पाया. काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया.
इसके बाद उन्होंने बरहमपुर स्टेशन पर ही जीआरपी में एफआइआर दर्ज करायी. जिसके बाद वे जमशेदपुर लौट आये. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अवधेश सिंह ने बताया कि मायकेवालों को इसकी सूचना दे दी गयी है.
मायकेवाले दे रहे फंसाने की धमकी. अवधेश सिंह ने जब मायकेवालों को इसकी जानकारी दी तो उन लोगों ने अवधेश सिंह और उनके परिवार को फंसाने की धमकी दी है. इस मामले को लेकर पूरा परिवार ही दहशत में है.