टाटा स्टील में निकली आइएल 6 की बहाली

जमशेदपुर : टाटा स्टील में आइएल 6 स्तर की बहाली निकाली गयी है. असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए यह पहाली निकाली गयी है, जिसके तहत सारे आवेदन ऑनलाइन ही मंगाये गये है. यह आंतरिक बहाली है यानी टाटा स्टील के अधिकारी या कर्मचारी ही इसके लिए अपना आवेदन दे सकते हैं. एडिमिनिस्ट्रेशन, कारपोरेट कम्यूनिकेशन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 8:56 AM
जमशेदपुर : टाटा स्टील में आइएल 6 स्तर की बहाली निकाली गयी है. असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए यह पहाली निकाली गयी है, जिसके तहत सारे आवेदन ऑनलाइन ही मंगाये गये है. यह आंतरिक बहाली है यानी टाटा स्टील के अधिकारी या कर्मचारी ही इसके लिए अपना आवेदन दे सकते हैं.
एडिमिनिस्ट्रेशन, कारपोरेट कम्यूनिकेशन, कोक प्लांट, सीआरएम, इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस, इंजीनियरिंग व प्रोजेक्ट, फ्यूल मैनेजमेंट, एचआरएम, मार्केटिंग व सेल्स, मशीन शॉप, मिनरल, पावर प्लांट समेत तमाम विभागों के लिए यह बहाली निकाली गयी है.
सिविल डिजाइन, प्रोक्योरमेंट, सेफ्टी, स्टील मेकिंग समेत तमाम चीजों के बारे में जानकारी हासिल की गयी है. वायर रॉड मिल को भी इसमें शामिल किया गया है. 28 जुलाई तक टाटा स्टील के कर्मचारी या अधिकारी इसके लिए अपना आवेदन दे सकते है.
बहाली के लिए कौन लोग दे सकते हैं आवेदन
वैसे सारे कर्मचारी जो एमबीए, इंजीनियरिंग की डिग्री फुल टाइम लिये हुए हों या डिप्लोमा किये हुए हो. सारे पदों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है, ताकि वे लोग अपनी डिग्री के मुताबिक अपना आवेदन जमा कर दें.
सारे स्थायी कर्मचारी अपने लिए आवेदन दे सकते हैं
लिखित परीक्षा ली जायेगी, जिसकी परीक्षा एसएनटीआइ या टीएमडीसी से लिया जा सकता है
वेकेंसी भी भरी जायेगी
एनएनटीआइ, बीआइटी मेसरा, एनआइटी जमशेदपुर या एनटीटीएफ से पास आउट कर्मचारी भी इसके लिए अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.
ट्रेनिंग के समय को काम के दौरान होने वाली योग्यता को इसमें शामिल नहीं की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version