टायो कर्मी वीएसएस लें, कोई बदलाव होगा तो सबको लाभ
जमशेदपुर : टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टायो रोल्स के कर्मचारियों को वोलंटरी सेपरेशन स्कीम (वीएसएस) लेने के लिए 15 जुलाई अंतिम दिन है. अंतिम दिन होने के ठीक पहले 14 जुलाई को मैनेजमेंट की ओर से एक नया सर्कुलर निकाल दिया गया. यह सरकुलर टायो रोल्स के एमडी के शंकर मरार द्वारा जारी किया […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टायो रोल्स के कर्मचारियों को वोलंटरी सेपरेशन स्कीम (वीएसएस) लेने के लिए 15 जुलाई अंतिम दिन है. अंतिम दिन होने के ठीक पहले 14 जुलाई को मैनेजमेंट की ओर से एक नया सर्कुलर निकाल दिया गया. यह सरकुलर टायो रोल्स के एमडी के शंकर मरार द्वारा जारी किया गया है.
इसमें यह कहा गया है कि 31 मई को वीएसएस का लाये गये स्कीम के तहत वीएसएस का जो प्रावधान लागू किया गया है, वह 15 जुलाई तक तो लागू है, लेकिन आगे आने वाले दिनों में अगर किसी तरह का बदलाव होगा या किसी तरह की बढ़ोतरी होगी तो इस स्कीम के साथ उसकी बढ़ी हुई राशि भी दे दी जायेगी. इसके बाद कर्मचारियों के समक्ष नया विकल्प खुल गया है. इसके बाद कर्मचारियों में एक नया माहौल बना है ताकि वे लोग वीएसएस ले सकें.
नये प्लेसमेंट के लिए भी विकल्प दिये जायेंगे
बताया जाता है कि जो भी कर्मचारी ड्यूटी करते रहेंगे, वे लोग नये प्लेसमेंट के विकल्प को भी पा सकते हैं, क्योंकि मैनजेमेंट के स्तर पर भी एजेंसियों की मदद से नौकरियों की तलाश की गयी है. इसके लिए उनको नये विकल्प भी सुझाये जा सकते हैं.
अंतिम दिन वीएसएस लेने वालों की लगी भीड़
यह उम्मीद की जा रही है कि अंतिम दिन वीएसएस लेने वालों की लगातार भीड़ लगेगी. इसको लेकर जेनरल ऑफिस की ओर से भी तैयारी की गयी है कि किसी भी हाल में वीएसएस लेने वालों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना करना नहीं पड़े. इसके लिए सारी व्यवस्था कर ली गयी है.
फिलहाल दो प्लांट में चलता रहेगा प्रोडक्शन
सूत्रों के मुताबिक, एक-एक कर कर्मचारियों को वीएसएस के जरिये कंपनी से अलग किया जायेगा. फिलहाल जिस तरह कसे मशीन शॉप और मिनी ब्लास्ट फर्नेस में प्रोडक्शन होना है, उसी तरह जारी रहेगा. अगले आदेश तक इस प्रोडक्शन को जारी रखा जायेगा. इसके लिए सारे आवेदन पर विचार करने के बाद ही किसी तरह का कोई फैसला लिया जायेगा.