पांच साल से जमे क्लर्कों का होगा तबादला
जमशेदपुर : स्वास्थ्य विभाग के एक ही स्थान पर पांच साल या उससे अधिक समय से जमे लिपिकों का तबादला किया जायेगा. इस आशय के आदेश अपर मुख्य सचिव के विद्यासागर ने सिविल सर्जन डॉक्टर एसके झा को दिया है. सचिव ने अपने पत्र में सिविल सर्जन कार्यालय, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय, क्षेत्रीय उपनिदेशक, […]
जमशेदपुर : स्वास्थ्य विभाग के एक ही स्थान पर पांच साल या उससे अधिक समय से जमे लिपिकों का तबादला किया जायेगा. इस आशय के आदेश अपर मुख्य सचिव के विद्यासागर ने सिविल सर्जन डॉक्टर एसके झा को दिया है. सचिव ने अपने पत्र में सिविल सर्जन कार्यालय, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय, क्षेत्रीय उपनिदेशक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यालयों में पदस्थापित जिला स्तरीय सभी लिपिकों के तबादले का आदेश दिया है. यह तबादला जुलाई के अंत तक अनिवार्य रूप से करने को कहा गया है.
महिला एवं नि:शक्त लिपिकों का तबादला यथासंभव नजदीकी स्थानों पर करने को कहा गया है. इस साल सेवानिवृत्त होने वाले किसी भी लिपिक का तबादला नहीं किया जायेगा. वैसे लिपिक जिनपर सिविल सर्जन प्रशासनिक दृष्टिकोण से कार्रवाई करना चाहते है, उनके लिए सभी सिविल सर्जन समुचित अभिलेखों के साथ आवश्यक कार्रवाई हेतु अलग से प्रस्ताव निदेशक प्रमुख को देंगे. सचिव ने चेतावनी दी है कि जान बूझ कर किसी लिपिक काे राहत देने की स्थिति सिविल सीएस पर कार्रवाई होगी.