10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस व राजद नेतृत्व ने सरकार पर बोला हमला

जमशेदपुर. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत शुक्रवार को भाजपा सरकार पर जमकर बसरे. कहा, झारखंड में रावणराज है, डीसी की हत्या हो रही है, थानेदार की मार दिया जा रहा. बुंडू में पुलिसिया कस्टडी में मौत हो रही है. लातेहार में बुरा हाल है. रांची में 30 दिनों में 28 हत्याएं हो चुकी है. […]

जमशेदपुर. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत शुक्रवार को भाजपा सरकार पर जमकर बसरे. कहा, झारखंड में रावणराज है, डीसी की हत्या हो रही है, थानेदार की मार दिया जा रहा. बुंडू में पुलिसिया कस्टडी में मौत हो रही है. लातेहार में बुरा हाल है. रांची में 30 दिनों में 28 हत्याएं हो चुकी है. इतनी बुरी स्थिति पहले कभी नहीं रही. आम लोगों की सुरक्षा की बात करें या प्रदेश में गिरती विधि-व्यवस्था की, मुख्यमंत्री को कोई चिंता नहीं है. भगत शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस सचिव अजय सिंह के पिता की अंत्येष्टि में शामिल होने रांची से परिवार यहां पहुंचे थे. राज्य में कोई प्लानिंग नहीं, अभी से अनुपूरक बजट : विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास विकास की कोई प्लानिंग नहीं है.
विधानसभा सत्र शुरू होने पर सरकार ने अनुपूरक बजट लाने की बात कही है, जबकि केंद्र प्रायोजित योजनाओं में 3 फीसदी, अरबन क्षेत्र में 4 फीसदी अौर शिक्षा में मात्र 7 फीसदी राशि ही खर्च हुई. कांग्रेस : संगठन को प्रमंडल स्तर पर देंगे मजबूती : भगत ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए प्रमंडल स्तर पर चेयरमैन, को-अॉर्डिनेटर, अध्यक्ष समेत कार्यकारिणी कमेटी का मनोनयन किया जायेगा. जिला कमेटी का गठन शीघ्र : उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी का गठन शीघ्र किया जायेगा. इसमें सक्रिय अौर समर्पित कार्यकर्ता अौर नेताओं को ही जगह दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें