बाइसिक्स कर्मी के इलाज के लिए चंदा कर जुटाये 34 हजार
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के प्लांट थ्री में कार्यरत बाइ सिक्स कर्मचारी बच्चा कुमार राय के इलाज में मदद के लिए कंपनी कर्मचारी और टेल्को वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर, ऑफिस बियरर आगे आये. सभी के सहयोग से 34 हजार एक रुपये जमा कर उन्हें सौंपा गया. 25 दिन पहले गोविंदपुर निवासी बच्चा कुमार राय […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के प्लांट थ्री में कार्यरत बाइ सिक्स कर्मचारी बच्चा कुमार राय के इलाज में मदद के लिए कंपनी कर्मचारी और टेल्को वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर, ऑफिस बियरर आगे आये. सभी के सहयोग से 34 हजार एक रुपये जमा कर उन्हें सौंपा गया.
25 दिन पहले गोविंदपुर निवासी बच्चा कुमार राय के शरीर के दायें हिस्से में लकवा मार दिया था. उन्हें बेहतर इलाज के लिए कटक ले जाना था. विभाग के कर्मचारियों को इसकी जानकारी मिली तो चंदाकर उनके घर जाकर सहयोग राशि दी. यूनियन के कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि हमने नियम बना रखा है कि विभाग में किसी भी स्थायी, बाइसिक्स, टीएमएसटी कर्मी को दुर्घटना अथवा गंभीर बीमारी में विभाग में चंदाकर सहयोग किया जायेगा. राशि जुटाने में कमेटी मेंबर वरुण सिंह, उमेश गिरी, राकेश वर्मा, मनोज कुमार, भरत भूषण, इंद्रेश गुप्ता, दलवीर सिंह, आरके सिंह ने योगदान दिया.