डाक्टर टुडू का चचेरा भाई हिरासत में

जमशेदपुर: झामुमो जिला उपाध्यक्ष लखाई हांसदा की हत्या के आरोपी डॉक्टर टुडू के चचेरे भाई रैमल टुडू को पुलिस ने ओड़िशा के हेसलपटा गांव से हिरासत में लिया है. उसे लेकर पुलिस टीम शहर पहुंच गयी है. इसके अलावा पुलिस ने शहर के कुछ संदिग्धों को भी उठाया है. सभी से पूछताछ जारी है. खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 9:34 AM

जमशेदपुर: झामुमो जिला उपाध्यक्ष लखाई हांसदा की हत्या के आरोपी डॉक्टर टुडू के चचेरे भाई रैमल टुडू को पुलिस ने ओड़िशा के हेसलपटा गांव से हिरासत में लिया है. उसे लेकर पुलिस टीम शहर पहुंच गयी है. इसके अलावा पुलिस ने शहर के कुछ संदिग्धों को भी उठाया है. सभी से पूछताछ जारी है. खबर है कि पुलिस की दबिश के बाद डाक्टर टुडू, छोटे सोरेन तथा कारु सोरेन ने ओड़िशा छोड़ दिया है. पुलिस को तीनों का लोकेशन झारखंड मिला है. इसलिए झारखंड में छापामारी कर रही है. जामदा से बरामद डाक्टर टुडू की लाल रंग की स्कॉर्पियो (जिस पर फाइटर लिखा हुआ है) को जब्त कर पुलिस परसुडीह थाना ले आयी है.

सीएम आज जायेंगे स्व लखाई के घर. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को स्व लखाई हांसदा के घर बागबेड़ा बेड़ाढीपा जायेंगे. पहले भी मुख्यमंत्री के जाने की तिथि घोषित की गयी थी. मगर बाद में उनका कार्यक्रम रद्द हो गया था.

झाविमो नेता अल्हन मार्डी को पुलिस ने छोड़ा. पुलिस ने हिरासत में लिये झाविमो नेता अल्हन मार्डी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. पुलिस ने अल्हन को साथ लेकर ओड़िशा में डॉक्टर टुडू के गांव समेत जामदा, बहलदा, रायरंगपुर तथा काटगोरी गांव में छापमारी की. इधर अल्हन कहा कि लखाई की हत्या एक दुखद घटना है. स्थानीय निवासी होने के नाते वह ऐसी घटना का कड़ा विरोध करते हैं. पुलिस इस मामले में सक्रियता से काम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version