बर्न वार्ड में भरा पानी, मरीज परेशान
जमशेदपुर : क्रवार की रात बारिश की वजह से एमजीएम परिसर स्थित बर्न यूनिट के सभी वार्ड पानी भर गया. वार्ड से लेकर ऑपरेशन थियेटर, शौचालय तक पानी भर जाने से मरीजों के साथ-साथ परिजनों को भी परेशानी हुई. मरीजों को हो सकता है इन्फेक्शन : डॉ ललित मिंज. बर्न यूनिट के प्रभारी डॉक्टर ललित […]
जमशेदपुर : क्रवार की रात बारिश की वजह से एमजीएम परिसर स्थित बर्न यूनिट के सभी वार्ड पानी भर गया. वार्ड से लेकर ऑपरेशन थियेटर, शौचालय तक पानी भर जाने से मरीजों के साथ-साथ परिजनों को भी परेशानी हुई.
मरीजों को हो सकता है इन्फेक्शन : डॉ ललित मिंज. बर्न यूनिट के प्रभारी डॉक्टर ललित मिंज ने बताया कि वार्ड में पानी भरने व गंदगी से मरीजों को इन्फेक्शन हो सकता है. इस समय वार्ड में 12 मरीजों का इलाज चल रहा है. ऑपरेशन थियेटर सहित अन्य जगहों में पानी भरने से मरीजों की देखभाल में परेशानी हो रही है.
10 बेड का नया वार्ड नहीं हुआ चालू. बर्न वार्ड के पीछे बने 10 बेड का नया वार्ड छह माह पहले बन कर तैयार है, लेकिन अभी तक हैंडओवर नहीं किया गया है. पीडब्ल्यूडी द्वारा इसका काम चल रहा है.
नाली जाम की वजह से घुसा बरसात का पानी
कर्मचारियों ने बताया कि वार्ड के चारों तरफ नाली जाम हो गयी है. इस वजह से वार्ड से पानी निकलने के लिए लगे पाइप से पानी अंदर घुस जा रहा है. वहीं बर्न यूनिट के बगल में नये बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है. उससे भी नाली जाम हो जा रही है.
बरसात में इसी तरह वार्ड में पानी घुसता रहा, तो काम करने में परेशानी होगी. इसके लिए कई बार अधीक्षक व स्वास्थ्य विभाग को लिखा जा चुका है.
डॉ ललित मिंज, प्रभारी बर्न यूनिट एमजीएम