शहरी क्षेत्र में शौचालय निर्माण की गति धीमी : सांसद
जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में शनिवार को शहरी निकाय क्षेत्र में शौचालय निर्माण की स्थिति की समीक्षा की गयी. समीक्षा में यह बात सामने आयी कि ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में शहरी क्षेत्र में शौचालय निर्माण की रफ्तार धीमी है. जुगसलाई नगर पालिका में मात्र 17 प्रतिशत( 6 सौ लक्ष्य में […]
जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में शनिवार को शहरी निकाय क्षेत्र में शौचालय निर्माण की स्थिति की समीक्षा की गयी. समीक्षा में यह बात सामने आयी कि ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में शहरी क्षेत्र में शौचालय निर्माण की रफ्तार धीमी है.
जुगसलाई नगर पालिका में मात्र 17 प्रतिशत( 6 सौ लक्ष्य में से चालीस) लगभग ही शौचालय का निर्माण हुआ है, जबकि 20 अगस्त तक सभी निकायों को लक्ष्य को पूरा कर देना है. सांसद विद्युत वरण महतो ने निकायों के विशेष पदाधिकारियों को शौचालय निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया है. सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि शौचालय निर्माण की योजना मोनिटरिंग समिति की यह पहली बैठक हुई. बैठक में जमीन की बाधा वाले इलाकों में सुलभ शौचालय निर्माण का आदेश सांसद ने दिया. सांसद ने कहा कि लोग स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ्य रहेंगे. उन्होंने शहरी क्षेत्र के सभी जर्जर अौर पानी की कमी के कारण बंद पड़े सुलभ शौचालय की रिपोर्ट मांगी है.
कई स्कूलों में शौचालय नहीं होने के कारण बच्चों को परेशानी होने के संबंध में सांसद ने कहा कि जल्द ही निगरानी एवं जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के समक्ष यह मुद्दा रखा जायेगा अौर जिन स्कूलों में शौचालय नहीं है वहां बनाया जायेगा. बैठक में विधायक रामचंद्र सहिस, उपायुक्त अमित कुमार, अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, जेपी यादव व सुरेंद्र प्रसाद मौजूद थे.