7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स : सेंट्रल ट्रांसपोर्ट यूनियन में बगावत

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को बस सेवा प्रदान करने वाली सेंट्रल ट्रांसपोर्ट यूनियन में बगावत हो गयी है. रविवार को असंतुष्ट बस चालकों ने बागबेड़ा में बैठक कर कुछ वर्ष पूर्व गठित सेंट्रल बस चालक यूनियन का बहिष्कार का निर्णय लिया. वेतन बढ़ोतरी, मूलभूत सुविधाएं बहाल करने सहित अन्य मांगों को लेकर आयोजित […]

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को बस सेवा प्रदान करने वाली सेंट्रल ट्रांसपोर्ट यूनियन में बगावत हो गयी है. रविवार को असंतुष्ट बस चालकों ने बागबेड़ा में बैठक कर कुछ वर्ष पूर्व गठित सेंट्रल बस चालक यूनियन का बहिष्कार का निर्णय लिया. वेतन बढ़ोतरी, मूलभूत सुविधाएं बहाल करने सहित अन्य मांगों को लेकर आयोजित इस बैठक में चालकों के अलावा ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. चालकों का कहना था कि बस चालक अपने अधिकारों से वंचित होते जा रहे हैं लेकिन वर्तमान नेतृत्व मौन साधे हुए है. कंपनी के समक्ष कामगारों के पक्ष को जो नेतृत्व मजबूती से न रख सके, उससे किनारा करना ही उचित है.
समन्वय समिति गठित : मौके पर संजय मिश्रा की पहल पर समन्वय समिति का गठन किया गया. समिति में सेंट्रल बस चालकों, ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रतिनिधियों के अलावा संजय मिश्रा, अजय सिंह, अप्पू तिवारी को शामिल किया गया है.
वेतन बढ़ोतरी सहित अन्य सुविधा बहाल करने की मांग : समन्वय समिति की ओर से बैठक में उपस्थित सेंट्रल ट्रांसपोर्ट कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधि आरिफ खान को चालकों ने वेतन बढ़ोतरी व अन्य सुविधाएं बहाल करने की मांग करते हुए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया. इस दौरान बस चालक रामकेश्वर ओझा, मुकेश दुबे, सुमन सिंह, प्रदीप मंडल, रमेश ,गुरदीप सिंह, डेविड मार्डी,मो सरफराज,मो अंसारी,अभिषेक श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में सेंट्रल ट्रांसपोर्ट के बस चालक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें