पत्नी ने भी संजीव हत्याकांड में जीतेंद्र का नाम कोर्ट में लिया था

जमशेदपुर : जोजोबेड़ा रेलवे फाटक के पास टेल्को निवासी सह जमीन कारोबारी संजीव सिंह की गोली मारकर हत्या करने के मामले में नया मोड़ आया है. आरआइटी थाना में संजीव सिंह हत्याकांड में गिरफ्तार मंगल टुडू ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि संजीव सिंह की हत्या उसके ही चचेरे भाई जीतेंद्र सिंह ने करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2016 8:54 AM
जमशेदपुर : जोजोबेड़ा रेलवे फाटक के पास टेल्को निवासी सह जमीन कारोबारी संजीव सिंह की गोली मारकर हत्या करने के मामले में नया मोड़ आया है. आरआइटी थाना में संजीव सिंह हत्याकांड में गिरफ्तार मंगल टुडू ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि संजीव सिंह की हत्या उसके ही चचेरे भाई जीतेंद्र सिंह ने करायी है. पुलिस मंगल के बयान के बाद संजीव सिंह हत्याकांड से जुड़े सभी सुरागों को फिर से खंगालने में जुट गयी है. जिला पुलिस की टीम ने रविवार को गोविंदपुर थाना में हत्याकांड से जुड़े हर एक बिंदू पर जांच की. हत्याकांड के बाद संजीव की पत्नी ने कोर्ट में धारा 164 के बयान में भी जीतेंद्र सिंह का हाथ होने की आशंका जतायी थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक संजीव पहले परसुडीह के सारजामदा में रहता था.
वहां शराब का धंधा करता था. इस दौरान बस्ती के लोगों ने संजीव को वहां से पीट-पीटकर खदेड़ दिया. घटना के बाद से संजीव टेल्को में शिफ्ट हो गया और शराब का धंधा बंद कर जमीन का धंधा शुरू कर दिया. संजीव के क्षेत्र छोड़ने के बाद उसके चचेरे भाई जीतेंद्र सिंह ने शराब का कारोबार फैला लिया. जीतेंद्र जमीन के धंधे में भी पैर परासने का काम कर रहा था, लेकिन संजीव की अच्छी पकड़ होने पर जीतेंद्र जमीन के धंधा में कमजोर होने लगा. इस कारण ही जीतेंद्र ने संजीव की हत्या के लिए साजिश रची.

Next Article

Exit mobile version