बीसी-वन कैटेगरी में मुस्कान स्टेट टॉपर
प्रथम राउंड की काउंसेलिंग 25 से 31 जुलाई तक होगी परीक्षा में 23,395 उम्मीदवार हुए थे शामिल मेडिकल, वेटनरी व एग्रीकल्चर का बाद में जारी होगा रिजल्ट रांची/जमशेदपुर : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की अोर से सोमवार को देर शाम इंजीनियरिंग (पीसीएम स्ट्रीम) प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है. इस परीक्षा […]
प्रथम राउंड की काउंसेलिंग 25 से 31 जुलाई तक होगी
परीक्षा में 23,395 उम्मीदवार हुए थे शामिल
मेडिकल, वेटनरी व एग्रीकल्चर का बाद में जारी होगा रिजल्ट
रांची/जमशेदपुर : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की अोर से सोमवार को देर शाम इंजीनियरिंग (पीसीएम स्ट्रीम) प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है. इस परीक्षा में 23,395 उम्मीदवार शामिल हुए थे. पीसीएम स्ट्रीम में बीसी-वन कैटेगरी की उम्मीदवार मुस्कान भारती राज्य टॉपर घोषित की गयी है.
वहीं बीसी-टू के उम्मीदवार शुभम कुमार को द्वितीय, सामान्य कोटि से आभा कुमारी को तृतीय, बीसी-टू के विवेक राज को चतुर्थ व सामान्य कोटि के शिवम कुमार को पंचम स्थान हासिल हुआ है. पर्षद ने प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रथम राउंड की काउंसेलिंग 25 जुलाई को सुबह नाै बजे से शुरू करने की घोषणा की है. काउंसेलिंग 31 जुलाई तक चलेगा.