छात्र संगठनों के बीच मारपीट

15 मिनट तक दोनों संगठन के लोग कॉलेज कैंपस में एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते रहे. जमशेदपुर : गोलमुरी अब्दुल बारी मेमोरियल (एबीएम) कॉलेज में दाखिला व परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान हुए विवाद पर सोमवार को अभाविप और जेसीएम छात्र संगठन के बीच मारपीट हो गयी. घटना सुबह 11 बजे की है. करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2016 9:14 AM
15 मिनट तक दोनों संगठन के लोग कॉलेज कैंपस में एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते रहे.
जमशेदपुर : गोलमुरी अब्दुल बारी मेमोरियल (एबीएम) कॉलेज में दाखिला व परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान हुए विवाद पर सोमवार को अभाविप और जेसीएम छात्र संगठन के बीच मारपीट हो गयी. घटना सुबह 11 बजे की है. करीब 10 से 15 मिनट तक दोनों संगठन के लोग कॉलेज कैंपस में एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते रहे. इस दौरान कॉलेज में पढ़ने आये छात्रों के बीच अफरा-तफरी मच गयी.
सूचना पाकर डीएसपी अनिमेष नैथानी, गोलमुरी थानेदार श्रीनिवास समेत काफी संख्या में पुलिस पहुंची. पुलिस को देखकर अभाविप छात्र संगठन के पदाधिकारी दीवार फांदकर फरार हो गये.
अभाविप का एक कार्यकर्ता बाइक छोड़कर भागा, जिसे पुलिस जब्त कर थाना ले गयी. इधर, घटना के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और झारखंड छात्र मोर्चा के पदाधिकारियों ने एक दूसरे के खिलाफ गोलमुरी थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version