कैंटीन में नयी दर पर रोक
जमशेदपुर : मेसर्स लाफार्ज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट) प्रबंधन ने कैंटीन में नयी दर पर रोक लगा दी है. सोमवार से कंपनी के कैंटीन में मिलने वाले नाश्ता, खाने के दाम में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया था. इस संबंध में कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर विनय दुबे ने सर्कुलर भी जारी […]
जमशेदपुर : मेसर्स लाफार्ज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट) प्रबंधन ने कैंटीन में नयी दर पर रोक लगा दी है. सोमवार से कंपनी के कैंटीन में मिलने वाले नाश्ता, खाने के दाम में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया था. इस संबंध में कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर विनय दुबे ने सर्कुलर भी जारी किया था, लेकिन सोमवार को नये दर को अचानक स्थगित कर दिया.
सोमवार से नये दर के प्रभावी होने का असर कैंटीन में देखने को मिला. कैंटीन में कर्मचारियों की संख्या में काफी कमी आयी. प्रबंधन ने कैंटीन में पुड़ी, चना दाल का दाम एक रुपये बढ़ा 4. 25 रुपये, जलेबी एक रुपये की जगह 5. 25 रुपये कर दिया था.
वहीं कैंटीन में मिलने वाले अन्य समानों की दर में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की थी. कैंटीन में मूल्य बढ़ोतरी का लाफार्ज ठेका मजदूर संघर्ष समिति के संयाेजक अंबुज कुमार ठाकुर ने आपत्ति जताया था. उनका कहना था कि नयी दर वापस नहीं लेने पर कंपनी के ठेका मजदूर किसी भी दिन किसी भी समय कैंटीन का बहिष्कार कर सकते हैं. नयी दर से अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा.