7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू की दस्तक, 14 संदिग्ध मिले

सावधान. शहर के सभी अस्पतालों को िकया गया अलर्ट, एमजीएम पहुंचा जांच किट जमशेदपुर : डेंगू ने शहर में दस्तक दे दी है. अब तक 14 डेंगू व चार जापानी बुखार के संदिग्ध मरीजों की पहचान हुई है. सभी का इलाज टीएमएच में चल रहा है. डेंगू का इलाज करा रहे सभी मरीज कदमा, बिरसानगर, […]

सावधान. शहर के सभी अस्पतालों को िकया गया अलर्ट, एमजीएम पहुंचा जांच किट
जमशेदपुर : डेंगू ने शहर में दस्तक दे दी है. अब तक 14 डेंगू व चार जापानी बुखार के संदिग्ध मरीजों की पहचान हुई है. सभी का इलाज टीएमएच में चल रहा है. डेंगू का इलाज करा रहे सभी मरीज कदमा, बिरसानगर, साकची, मानगो व बागबेड़ा क्षेत्र के निवासी हैं.
जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉक्टर साहिर पाल ने सभी मरीजों के रक्त का नमूना एमजीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जांच के लिए भेजा है. जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि बीमार लोगों को डेंगू है या कोई अन्य बीमारी.
डेंगू के संदिग्ध मिलने पर सतर्कता. जिला में डेंगू के संदिग्ध मरीज मिलने की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. सभी अस्पतालों, नर्सिंग होम व पैथौलॉजी को अलर्ट कर दिया गया है.
सर्विलेंस पदाधिकारी डॉक्टर साहिर पाल ने बताया कि सभी केंद्रों को ताकीद किया गया है कि कोई मरीज मिलते ही उसकी सूचना दी जाये. अस्पताल में आइसुलेटेड वार्ड भी खोलने का आदेश दिया गया है.
एमजीएम पहुंचा जांच किट. एमजीएम मेडिकल कॉलेज में डेंगू, जापानी बुखार के लिए जांच किट पहुंच गया है.
इसके इन सभी का जांच शुरू हो गया है. जिससे मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी.
सावधानी में ही बचाव
डेंगू से बचने के लिए अभी तक कोई वैक्सीन बाजार में उपलब्ध नहीं है. इसकी रोकथाम का सरल उपाय मच्छरों से बचाव ही है. सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग, शरीर के हर अंग को ढककर रखना एहतियातन ठीक है. सप्ताह में कम-से-कम एक बार कूलर व अन्य कंटेनर से पानी निकालें. मच्छरों की प्रजनन क्षमता को कम करने के लिए पानी के कंटेनर को ठीक तरह से हमेशा कवर करके रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें