सीकेपी मंडल को मिले 845 ग्रुप डी रेलकर्मी

जमशेदपुर : रेलवे बोर्ड के अधीन रेलवे भर्ती सेल से दूसरे बैच में बहाल 845 चतुर्थकर्मी सीकेपी डिवीजन को मिला है. इसके लिए दपू रेलवे जीएम ने दूसरे बैच में बहाल हुए सभी उमीदवारोंका मंडल बंटवारा किया गया. वहीं सीकेपी डिवीजन के डीआरएम ने कर्मी को विभागवार पोस्टिंग भी की है. इस संबंध में दपू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2016 9:18 AM
जमशेदपुर : रेलवे बोर्ड के अधीन रेलवे भर्ती सेल से दूसरे बैच में बहाल 845 चतुर्थकर्मी सीकेपी डिवीजन को मिला है. इसके लिए दपू रेलवे जीएम ने दूसरे बैच में बहाल हुए सभी उमीदवारोंका मंडल बंटवारा किया गया. वहीं सीकेपी डिवीजन के डीआरएम ने कर्मी को विभागवार पोस्टिंग भी की है.
इस संबंध में दपू रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक ने बताया कि मंडल में ग्रुप डी की कमी से कर्मचारियो पे वर्क लोड बहुत ज्यादा था, जिससे अब राहत मिलेगा व सुरक्षित रेल परिचालन हो सकेगा.
जलापूर्ति नियमित करने की मांग. आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी में पिछले सप्ताह से जारी जल संकट और टाटानगर में गंदे पानी की आपूर्ति को दुरुस्त करने की मांग को लेकर मेंस कांग्रेस के महासचिव एसआर मिश्र सीनियर डीइएन से मुलाकात की.
एसटी अौर ओबीसी कर्मी एसोसिएशन एआरएम से मिला. रेलवे संस्थान टाटानगर के चुनाव को लेकर रेलवे एसटी कर्मचारी एसोसिएशन के सचिव विमल रजक अौर ओबीसी कर्मचारी एसोसिएशन के मुद्रिका प्रसाद ने सोमवार को टाटानगर एआरएम से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा.

Next Article

Exit mobile version