आदिवासी दलित व्यापार संघ का गठन, खेलाराम मुर्मू अध्यक्ष व बसंत तिर्की बने महासचिव

जमशेदपुर:न्यू सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन हॉल में युवाओं को व्यापार के क्षेत्र में लाने के मकसद से आदिवासी दलित व्यापार संघ का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष खेलाराम मुर्मू, उपाध्यक्ष चंचल लकड़ा व सरकार माझी, महासचिव बसंत तिर्की, सहसचिव राकेश उरांव व विष्णु बानरा, कोषाध्यक्ष छिदू कोया एवं सह काेषाध्यक्ष नंदलाल पातर को बनाया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 8:46 AM
जमशेदपुर:न्यू सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन हॉल में युवाओं को व्यापार के क्षेत्र में लाने के मकसद से आदिवासी दलित व्यापार संघ का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष खेलाराम मुर्मू, उपाध्यक्ष चंचल लकड़ा व सरकार माझी, महासचिव बसंत तिर्की, सहसचिव राकेश उरांव व विष्णु बानरा, कोषाध्यक्ष छिदू कोया एवं सह काेषाध्यक्ष नंदलाल पातर को बनाया गया. कार्यकारिणी समिति में चांदमनी कुंकल, अनुपमा बारी, संघु किस्पोटा, बबलू लकड़ा, सिमोन तिरू, सुशील सांवैया, मंगल कुजूर, डोमन टुडू, सोमा उरांव, सतीश तुरी, गोपीनाथ मुखी का चयन किया गया.

कार्यकारिणी समिति का निर्वाचन करने की जिम्मेवारी जयपाल सिरका को सौंपी गयी थी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीताराम बारी, विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील के कॉरपोरेट हेंड अनिल उरांव एवं सम्मानित अतिथि चेंबर के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया मौजूद थे. सुरेश सोंथालिया ने अपने संबोधन में कहा कि व्यापार के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं.

जब भी व्यापार की विश्वसनीयता की बात होगी तो मारवाड़ी, गुजराती, जैन समाज के अलावे आदिवासी समुदाय का भी नाम आयेगा. कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजन करने में डा. बिंदु पाहन, बुधराम खालको, संतोष कुमार पूर्ति, राजकुमार पासवान, चंदन कुमार, दुर्गा टोप्पो, अभय कुमार, उपेंद्र बानरा समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version