इंसास व कार्बाइन चलाना जानता है मंगल
जमशेदपुर: प्रेमिका संग सरेंडर करने वाले मंगल टुडू ने बताया कि नक्सली दस्ते में शामिल होने के बाद उसे कान्हू मुंडा, कार्तिक तथा फोगड़ा मुंडा ने इंसास, एसएलआर तथा कार्बाइन चलाना सिखाया. वह कान्हू मुंडा के साथ जादूगोड़ा में स्कूल भवन को उड़ाने में शामिल था. इसके अलावा पिछले माह कोकपाड़ा रेलवे स्टेशन में ट्रेन […]
जमशेदपुर: प्रेमिका संग सरेंडर करने वाले मंगल टुडू ने बताया कि नक्सली दस्ते में शामिल होने के बाद उसे कान्हू मुंडा, कार्तिक तथा फोगड़ा मुंडा ने इंसास, एसएलआर तथा कार्बाइन चलाना सिखाया. वह कान्हू मुंडा के साथ जादूगोड़ा में स्कूल भवन को उड़ाने में शामिल था. इसके अलावा पिछले माह कोकपाड़ा रेलवे स्टेशन में ट्रेन में फायरिंग तथा केरुकोचा में दो जवानों के घर की कुर्की करने में शामिल था. उसने बताया कि कान्हू दस्ते में कुल 11 पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. दस्ते में फोगड़ा मुंडा हावी हो रहा है. कार्तिक और फोगड़ा में वर्चस्व को लेकर ठनी हुई है. दस्ता से जुड़े लोगों का मनोबल टूट चुका है और वह भागने की तैयारी में हैं.
रिश्तेदार के घर छोड़ा था, नक्सली ले गये बेटी को : शोभेन. सरेंडर करने वाली महिला नक्सली के पिता शोभन किस्कू ने कहा कि वह धालभूमगढ़ के कल्याणडुबका में रहते हैं. एक वर्ष पूर्व वह अपनी बेटी को चाकुलिया गांव में रिश्तेदार के घर छोड़कर आये थे. वहीं से नक्सली उनकी बेटी को उठाकर ले गये. आठ दिनों पहले पुलिस से पता चला कि उनकी बेटी दस्ते से वापस लौट आयी है. पुलिस के सामने समर्पण करने वाली है. उन्हें अच्छा लगा कि पुलिस उनकी बेटी को पुनर्वास नीति के तहत पढ़ाई और सारी सुविधाएं देगी.
पुलिस आगे भी इस तरह का काम करेगी : एसएसपी. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने कहा कि सरेंडर करने वाले दोनों नक्सली को प्राथमिकता के आधार पर पुनर्वास नीति के तहत सारी सुविधाएं दिलाने का काम करेगी. महिला नक्सली को शिक्षा दिलाने के लिए सरकारी स्तर से डीसी से बातचीत कर उसे सुविधा देंगे. एसपीओ के तहत साढ़े तीन हजार प्रत्येक माह दिया जायेगा. इस मौके पर गुड़ाबांधा के प्रजक हाई स्कूल आस्था कॉलेज के पांच छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल बैग वितरित किये गये. इन स्कूल के बच्चों को जिला पुलिस शहर घुमायेगी.
अभियान दल में शामिल सदस्य. एएसपी (अभियान) प्रणव आनंद झा, डीएसपी मुसाबनी अजीत कुमार बिमल, एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा, सीआरपीएफ के कमांडेट ओम प्रकाश सिंह, सीआरपीएफ के निरीक्षक जैनुद्दीन खान, गुड़ाबांधा थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, डुमरिया थाना प्रभारी विक्रांत कुमार, श्यामसुंदरपुर थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, मुसाबनी थाना प्रभारी हंसे उरांव, धालभूमगढ़ थाना प्रभारी तंजील खां, गुड़ाबांधा थाना एएसअाइ कृष्णा राम, मुसाबनी थाना के एएसअाइ छोटेलाल मुर्मू.
जो समर्पण करेगा, उन्हें सुविधा देंगे : डीआइजी
कोल्हान डीआइजी शंभु ठाकुर ने गोलमुरी पुलिस लाइन में समारोह के दौरान कहा कि सरकार की नीति के तहत जो भी नक्सली समर्पण करेंगे, उनका स्वागत है. जिला पुलिस सरकार द्वारा दी जाने वाली हर सुविधा को मुहैया करायेगी. उन्होंने अपील की है कि नक्सली ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के चल रहे विकास कार्य काे बाधित न करें. नक्सली समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए आत्मसमर्पण करें. डीआइजी ने जिला पुलिस द्वारा उठाये गये इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि समाज के भटके हुए लोगों को वापस कैसे लाया जाये, इसके लिए काम करना है. उन्होंने कहा कि दो दिनों पूर्व डीजीपी द्वारा चार राज्यों के पुलिस अधिकारियों की बुलायी गयी बैठक में भी नक्सलियों को मुख्य धारा से जोड़ने के विषय पर चर्चा हुई थी.
बरामद सामान
इमरजेल विस्फोट -18 पीस, डेटोनेटर 54 पीस, नक्सली पंफ्लेट-50 पीस, कार्टीज (टोनर)- दो पीस, ए-4 साइज का कागज- दो पैकेट, सर्विस तार (काला रंग) तीन बंडल, मल्टी कोड- एक, ब्लीचिंग पाउडर-200 ग्राम, आरडीएक्स- 200 ग्राम, यूरिया – एक किलो, एलइडी पेंट- 500 ग्राम, गंधक-250 ग्राम, लाल पेंट-100 ग्राम, क्लेमोर लैंड माइंस पाइप -दो फीट, बिजली तार- 6 बंडल, टॉर्च छोटा – दो पीस, लेडीज घड़ी- एक पीस, चूड़ी- 12 पीस, नाइसिल पाउडर- एक पीस, वर्दी फुलपेंट- 2 पीस, जंगल हैट पीएलजीए लिखा हुआ- एक पीस, कटोरा समेत अन्य कई सामान.