नयी पहल: आरडीडीइ ने शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को फॉर्मल शर्ट-पैंट पहन कर आने को कहा, डीएसइ अॉफिस में लागू होगा ड्रेस कोड

जमशेदपुर : कोल्हान प्रमंडल के आरडीडीइ अरविंद विलुंग विजय ने शुक्रवार को जमशेदपुर के डीएसइ अौर डीइअो अॉफिस का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले डीएसइ अॉफिस के सभी कर्मचारियों से मुलाकात की और उन्हें अपनी प्राथमिकताअों के बारे में बताया. उन्होंनेकहा कि विभाग के पास संसाधन उपलब्ध है, जरूरी सिर्फ इच्छा शक्ति की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2016 8:26 AM
जमशेदपुर : कोल्हान प्रमंडल के आरडीडीइ अरविंद विलुंग विजय ने शुक्रवार को जमशेदपुर के डीएसइ अौर डीइअो अॉफिस का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले डीएसइ अॉफिस के सभी कर्मचारियों से मुलाकात की और उन्हें अपनी प्राथमिकताअों के बारे में बताया. उन्होंनेकहा कि विभाग के पास संसाधन उपलब्ध है, जरूरी सिर्फ इच्छा शक्ति की है, ताकि बेहतर परफॉर्म किया जा सके.
आरडीडीइ ने कहा कि विभाग में अगर कोई भी विभागीय व्यक्ति या फिर कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश करे, तो उन्हें लगे कि वे शिक्षा विभाग के कर्मचारी से मिल रहे हैं, इसके लिए जरूरी है कि विभाग के कर्मचारियों का ड्रेस कोड हो. उन्हें फॉर्मल शर्ट-पैंट पहन कर आने को कहा.
साथ ही कहा कि विभाग की अोर से जो भी टास्क दिया जाये, उसका पूरी तरह से पालन होनी चाहिए. उन्होंने उन्हें टाइम बाउंडेड काम करने को कहा. आरडीडीइ ने कहा कि यह पहला दौरा है इसलिए इंट्रैक्शन किया जा रहा है, लेकिन बाद में पठन-पाठन की स्थिति की समीक्षा की जायेगी. लापरवाह कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी.
डीएसइ शनिवार को तीन बजे मिलेंगे
जिला शिक्षा अधीक्षक ने शिक्षक व आम लोगों से मिलने के लिए समय व दिन निर्धारित किया है. विभाग की सूचना पट्ट पर जारी दिशा-निर्देश के अनुसार डीएसइ सप्ताह में एक दिन शनिवार को ही 3 बजे से लेकर 4 बजे के बीच ही आम लोग व शिक्षकों से मिलेंगे. इससे पूर्व के सभी जिला शिक्षा अधीक्षक आम लोगों के साथ ही शिक्षकों के लिए सर्व सुलभ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version