आज खुलेगा टेल्को यूनियन का नया एकाउंट

जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेता ग्रेड रिवीजन के पूर्व एकजुट होने लगे हैं. कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार यूनियन के सभी कमेटी मेंबरों को एकजुट कर एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे है.ऑफिस बियरर की बैठक में अब हर मामले पर सामूहिक निर्णय लिये जा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2016 8:27 AM
जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेता ग्रेड रिवीजन के पूर्व एकजुट होने लगे हैं. कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार यूनियन के सभी कमेटी मेंबरों को एकजुट कर एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे है.ऑफिस बियरर की बैठक में अब हर मामले पर सामूहिक निर्णय लिये जा रहे हैं.
एकजुटता कायम होने के बाद यूनियन में चार बड़े निर्णयों पर आम सहमति बनी. इसी सहमति के तहत टेल्को वर्कर्स यूनियन का नया एकाउंट शनिवार तक खुल सकता है. कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ऑफिस बियररों के सामूहिक निर्णय लेने पर नया एकाउंट खोलने पर सहमत हो चुके हैं.

इसके अलावा ऑफिस बियररों की बैठक में पीएफ ट्रस्टी में महामंत्री सहित अली रजा, अशोक मिश्रा का नाम सर्वसम्मति से भेजने पर सहमति के बाद शुक्रवार को नाम भेजा गया. पहली बार यूनियन ने अपनी गतिविधियों को एक मंच से जारी करने के लिए महामंत्री को प्रवक्ता की जिम्मेवारी सौंप विवादों को दूर करने का प्रयास किया. हालांकि सेमिनार को लेकर अध्यक्ष के बयान से विवाद उभरा, लेकिन सभी आॅफिस बियररों के एकमत होने से विवाद गहरा नहीं सका. अब अध्यक्ष और महामंत्री गुट में विवादों के दौरान एक- दूसरे पर दर्ज कराये गये मामले और सत्ता परिवर्तन की लड़ाई लड़ने वाले यूनियन से निष्कासित पांचों सदस्यों की सदस्यता बहाल करने के मामले में सभी नजरें लगी हुई है. उन मामलों में समझौता होता है या मामला कोर्ट में चलता रहेगा. सत्ता परिवर्तन के बाद यूनियन के नेताओं ने निष्कासित पांच सदस्यों की सदस्यता बहाल कर कर्ज उतारने की बात कहीं थी.

Next Article

Exit mobile version