टाटा कमिंस : हर साल 10 को करेगी स्थायी

जमशेदपुर: टाटा कमिंस ने प्रस्ताव लाया है कि हर साल जमशेदपुर इकाई में दस अस्थायीकर्मियों को स्थायी किया जायेगा. इसके अलावा मैनेजमेंट ने कहा है कि 50 अस्थायी कर्मचारियों के लिए शहर से बाहर 50 वैकेंसी है. जो लोग जाना चाहते हैं, जा सकते हैं. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट अश्वथ राम ने बताया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2014 9:16 AM

जमशेदपुर: टाटा कमिंस ने प्रस्ताव लाया है कि हर साल जमशेदपुर इकाई में दस अस्थायीकर्मियों को स्थायी किया जायेगा. इसके अलावा मैनेजमेंट ने कहा है कि 50 अस्थायी कर्मचारियों के लिए शहर से बाहर 50 वैकेंसी है.

जो लोग जाना चाहते हैं, जा सकते हैं. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट अश्वथ राम ने बताया है कि कंपनी ने 2014 में जमशेदपुर में 10 प्रशिक्षुओं को स्थाई कर्मचारी बनाने की योजना भी प्रस्तुत की. कंपनी ने सभी प्रशिक्षुओं के सुरक्षित भविष्य के वायदे को दोहराते हुए अपनी ओर से सबसे बढ़िया प्रस्ताव दिया है.

श्री राम ने बताया कि जमशेदपुर इकाई में फिलहाल स्थायी कर्मचारियों की भर्ती की संभावनाएं सीमित हैं. दूसरी ओर, प्रशिक्षुओं और अस्थायी कर्मचारियों ने कहा है कि ऐसी स्थिति रही तो 200 अस्थायी के स्थायी होने में 20 साल लग जायेंगे. इसके अलावा अस्थायी पूल में जिन कर्मचारियों को रखा जा रहा है, उनको कम से कम टाटा मोटर्स के बराबर का प्रस्ताव दे. अस्थायी कर्मचारियों ने कहा कि 27 को मंत्री ददई दुबे शहर आ सकते हैं. उनसे बातचीत के बाद आगे की रणनीति तय करेंगे.

Next Article

Exit mobile version