डक्टाइल आयरन पाइप प्लांट में रिकॉर्ड उत्पादन
जमशेदपुर : टाटा मेटालिक्स ने शनिवार को अपने वित्तीय परिणाम की घोषणा कर दी है. पहले तिमाही में कंपनी ने 99130 टन पिग आयरन का रिकॉर्ड सेल किया है. डक्टाइल आयन पाइप्स का कंपनी ने 39,639 टन प्रोडक्शन किया है और इस साल का समेकित टर्नओवर 333.20 करोड़ रुपये तक का है. खड़गपुर स्थित डीआइ […]
जमशेदपुर : टाटा मेटालिक्स ने शनिवार को अपने वित्तीय परिणाम की घोषणा कर दी है. पहले तिमाही में कंपनी ने 99130 टन पिग आयरन का रिकॉर्ड सेल किया है. डक्टाइल आयन पाइप्स का कंपनी ने 39,639 टन प्रोडक्शन किया है और इस साल का समेकित टर्नओवर 333.20 करोड़ रुपये तक का है. खड़गपुर स्थित डीआइ पाइप प्लांट की क्षमता को दो मिलियन टन प्रतिवर्ष तक कर लिया गया है. कार्यक्रम की शुरुआत टाटा स्टील के ग्रुप एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कौशिक चटर्जी ने की. इस मौके पर कंपनी के एमडी संजीव पॉल भी मौजूद थे.
डीआइ पाइप के आने से बेहतर होगी स्थिति
डीआइ पाइप के आने से स्थिति बेहतर होगी. टाटा डक्चरा का बाजार वर्ल्ड क्लास स्तर पर होने जा रहा है.
-संजीव पॉल, एमडी, टाटा मेटालिक्स