32 हजार तक एलटीसी की राशि जाने की उम्मीद
जमशेदपुर : टाटा स्टील में एलटीसी की राशि 32 हजार रुपये तक जाने की उम्मीद है. शुक्रवार को वार्ता के दौरान 29 हजार रुपये तक जाकर मैनेजमेंट अड़ गया, तो यूनियन ने भी तल्खी दिखायी. सोमवार को फिर वार्ता का प्रयास होगा, ताकि सम्मान जनक समझौता हो सके. यूनियन 40 हजार से नीचे आने की […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील में एलटीसी की राशि 32 हजार रुपये तक जाने की उम्मीद है. शुक्रवार को वार्ता के दौरान 29 हजार रुपये तक जाकर मैनेजमेंट अड़ गया, तो यूनियन ने भी तल्खी दिखायी.
सोमवार को फिर वार्ता का प्रयास होगा, ताकि सम्मान जनक समझौता हो सके. यूनियन 40 हजार से नीचे आने की कोशिश करेगा. चूंकि पिछली बार के समझौता के तहत 38 हजार मिलना चाहिए, यह दलील भी मैनेजमेंट के पास रखा जायेगा. अगर कोई रास्ता नहीं निकला, तो निश्चित ही वार्ता लंबी चलेगी. लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि 32 हजार रुपये तक यूनियन और प्रबंधन पर सहमति बन सकती है.