अब तक कम बारिश, जिला सुखाड़ की अोर

जमशेदपुर: जिले में जुलाई में सामान्य बारिश 316. मिलीमीटर की तुलना में अब तक 153. 2 मिलीमीटर ही बारिश हुई है. इसे देखते हुए कृषि टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त अमित कुमार ने धान की रोपनी नहीं होने पर विकल्प फसल (दाल, मक्का, तेलहन, सब्जी) के लिए पंचायत-प्रखंड स्तर पर किसानों को ट्रेनिंग देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2016 9:05 AM
जमशेदपुर: जिले में जुलाई में सामान्य बारिश 316. मिलीमीटर की तुलना में अब तक 153. 2 मिलीमीटर ही बारिश हुई है. इसे देखते हुए कृषि टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त अमित कुमार ने धान की रोपनी नहीं होने पर विकल्प फसल (दाल, मक्का, तेलहन, सब्जी) के लिए पंचायत-प्रखंड स्तर पर किसानों को ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया है.

20 जुलाई तक 25 प्रतिशत रोपनी नहीं होने की स्थिति में फसल बीमा कराने वाले किसानों को 25 प्रतिशत बीमित राशि (प्रति एकड़ साढ़े पांच हजार) रुपये का भुगतान हुआ या नहीं, इसकी तीन-चार दिनोें के अंदर रिपोर्ट देने का जिला कृषि पदाधिकारी, सांख्यिकी पदाधिकारी अौर सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया है. सोमवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक में वर्षापात की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी को पूर्ण हो चुके डोभा अौर तालाब का सत्यापन कर द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान करने तथा मत्स्य पदाधिकारी को डोभा-तालाब में मछली का जीरा डालने कानिर्देश दिया.

उपायुक्त ने 31 जुलाई तक मिशन मोड में केसीसी अौर फसल बीमा के लक्ष्य को पूरा करने अौर 2 अगस्त को आयोजित होने वाले गरीब किसान मेला की तैयारी करने अौर रोजाना रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. गुरुवार को उपायुक्त पुन: मेले की तैयारी की समीक्षा करेंगे. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी अमरेश झा, जिला उद्यान पदाधिकारी विजय कुजूर, जिला सहकारिता भगत कृष्णा भगत, जिला मत्स्य पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ जीतेंद्र कुमार अौर जिला गव्य विकास पदाधिकारी मौजूद थे.
धान की खेती पर पड़ा असर. जुलाई में सामान्य से काफी कम बारिश होने के कारण जिले में मात्र 23.2 प्रतिशत ही धान की रोपनी हुई है. धान की रोपनी दोन 1 के खेतों में शुरू हुई है, लेकिन मध्यम एवं ऊपरी भूमि में रोपनी प्रारंभ नहीं हुई है. टांड़ जमीन में दलहन, तेलहन एवं मक्का की खेती हो रही है.
प्रखंडवार बारिश की स्थिति (मिमी में)
प्रखंड 20 जुलाई 21 जुलाई 24 जुलाई 25 जुलाई
जमशेदपुर 0.0 0.0 23.0 1.0
पोटका 0.0 22.4 5.4 0.0
पटमदा 0.0 0.0 4.0 0.0
बोड़ाम 0.0 0.0 4.0 00
मुसाबनी 0.0 4.6 0.0 0.0
डुमरिया 0.0 7.2 0.0 0.0
घाटशिला 0.0 4.8 0.0 0.0
धालभूमगढ़ 0.0 47.7 0.0 4.0
चाकुलिया 0.0 35.8 0.0 5.0
बहरागोड़ा 8.2 0.0 0.0 0.0
गुड़ाबांधा 4.0 23.8 2.0
25 जुलाई तक रोपनी की स्थिति (हेक्टेयर में)
फसल लक्ष्य रोपनी प्रतिशत
धान का रोपा 1,10, 000 25572 23.2
मक्का 11820 10560 88.0
दलहन 21700 17992 91.0
तेलहन 2450 2113 86.2
मोटे अनाज 1190 525 45.0
जिले में बारिश की स्थिति (मिमी में)
20 जुलाई : सामान्य – 316.4, वास्तविक – 121.2
21 जुलाई : सामान्य – 316. 4, वास्तविक – 134.4
24 जुलाई : सामान्य – 316.4, वास्तविक – 149. 8
25 जुलाई : सामान्य – 316. 4, वास्तविक – 151.0

Next Article

Exit mobile version