profilePicture

नल से आ रहा गंदा पानी, 1750 परिवार प्रभावित रेलवे कॉलोनी के लोग खरीद कर पी रहे पानी

जमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन के आस-पास की रेलवे कॉलोनियों पिछले तीन-चार दिन से नल से पीला एवं गंदा पानी निकल रहा है. कैरेज और लोको कॉलोनी के अलावा ट्रैफिक, गोलपहाड़ी,बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी के क्वार्टरों में भी गंदा पानी की आपूर्ति हो रही है. वैसे पिछले कुछ दिनों से टाटानगर आइओडब्ल्यू, वाटर विभाग की ओर से स्वच्छ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2016 7:46 AM

जमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन के आस-पास की रेलवे कॉलोनियों पिछले तीन-चार दिन से नल से पीला एवं गंदा पानी निकल रहा है. कैरेज और लोको कॉलोनी के अलावा ट्रैफिक, गोलपहाड़ी,बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी के क्वार्टरों में भी गंदा पानी की आपूर्ति हो रही है. वैसे पिछले कुछ दिनों से टाटानगर आइओडब्ल्यू, वाटर विभाग की ओर से स्वच्छ जलापूर्ति का आश्वासन दिया जा रहा है.

इस संबंध में रेलवे मेंस कांग्रेस के अधिकारी लगातार विभाग के अधिकारी से मिल रहे हैं. लेकिन अब तक साफ जलापूर्ति नहीं हो पायी है. रेलवे वाटर सप्लाई विभाग के अधिकारी एसके पाल ने बताया कि नदी में गंदा पानी आ रहा है. साथ ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में भी कुछ खराबी है, जिसके कारण गंदा जलापूर्ति हो रही है.

फिल्टर मिडिया बेड और पॉली खराब. न्यू वाटर फिल्टर हाउस का पॉली खराब हो गया है. इसके अलावा फिल्टर हाउस फिल्टर मिडिया बेड भी खराब हो गया है. दोनों मशीन बदली जा रही है. बुधवार तक बदल दिये जाने की उम्मीद है. सोमवार दोपहर को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का पॉली बदला गया था, लेकिन उसकी क्वालिटी ठीक नहीं थी इस वजह से कोई फायदा नहीं हो पाया.

1750 परिवार परेशान. रेलवे विभाग के अनुसार ट्रैफिक,बागबेड़ा और गोलपहाड़ी रेलवे कॉलोनी में 1750 रेलवे क्वार्टर हैं. गंदे जल की आपूर्ति की वजह से लोग खरीद कर पानी पी रहे हैं.

न्यू फिल्टर हाउस का पॉली और फिल्टर मिडिया बेड में खराबी से कॉलोनी में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है. दोनों मशीन बदली जा रही है. एसके पाल, आइओडब्ल्यू, वाटर

Next Article

Exit mobile version