अब ब्लू की जगह पिंक कपड़े में होंगे प्रशिक्षु

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स कंपनी के अंदर अब ब्लू की जगह प्रशिक्षु पिंक कलर के कपड़े में नजर आयेंगे. कंपनी में आइटीपी (इंडस्ट्रियल प्लांट ट्रेनिंग) की जगह नीम (नेशनल इम्पलायबिलटी इनहांस्मेंट) के तहत प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के लिए लिया जा रहा है. जिन्हें दो साल का प्रशिक्षण दिया जायेगा. आइटीपी प्रशिक्षुओं के कपड़े का कलर ब्लू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2016 7:47 AM
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स कंपनी के अंदर अब ब्लू की जगह प्रशिक्षु पिंक कलर के कपड़े में नजर आयेंगे. कंपनी में आइटीपी (इंडस्ट्रियल प्लांट ट्रेनिंग) की जगह नीम (नेशनल इम्पलायबिलटी इनहांस्मेंट) के तहत प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के लिए लिया जा रहा है. जिन्हें दो साल का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
आइटीपी प्रशिक्षुओं के कपड़े का कलर ब्लू है. जबकि नीम के तहत प्रशिक्षण लेने वाले के कपड़े का कलर पिंक है. नीम के तहत पांच सौ से ज्यादा प्रशिक्षु प्रशिक्षण के लिए जा चुके हैं. इनमें एक सौ से ज्यादा छात्राएं हैं.
फरवरी 2017 में समाप्त हो जायेगा आइटीपी का प्रशिक्षण
टाटा मोटर्स व टीएमएल डाइव लाइंस में प्रशिक्षण ले रहे सभी आइटीपी प्रशिक्षु (इंडस्ट्रियल प्लांट ट्रेनिंग) का प्रशिक्षण फरवरी 2017 में समाप्त हो जायेगा. मंगलवार को प्रशिक्षण समाप्त होने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 10 अगस्त तक कई बैच में आइटीपी प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण पूरा होगा. अगस्त के अंत तक लगभग 600 से ज्यादा आइटीपी प्रशिक्षु का प्रशिक्षण समाप्त हो जायेगा. इनकी संख्या घटेगी, तो कंपनी में नीम के प्रशिक्षु नजर आयेंगे. अंतिम बार 60 प्रशिक्षुओं टीएमएल डाइव लाइंस में प्रशिक्षण के लिए लिया गया था.

Next Article

Exit mobile version