टाटा स्टील: अधिकतम 30,500 व न्यूनतम 27,500 मिलेंगे, कर्मचारियों की एलटीसी में 7500 रुपये की वृद्धि
जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों की लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसी), यानी यात्रा भत्ता को लेकर समझौता हो गया है. कर्मचारियों (नॉन-ऑफिसर) की एलटीसी में 7500 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है. मंगलवार को मैनेजमेंट व यूनियन के बीच सहमति बनी, जिसके तहत दो साल पर कर्मचारियों को एलटीसी के रूप में अधिकतम 30,500 […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों की लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसी), यानी यात्रा भत्ता को लेकर समझौता हो गया है. कर्मचारियों (नॉन-ऑफिसर) की एलटीसी में 7500 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है.
मंगलवार को मैनेजमेंट व यूनियन के बीच सहमति बनी, जिसके तहत दो साल पर कर्मचारियों को एलटीसी के रूप में अधिकतम 30,500 रुपये और न्यूनतम 27,500 रुपये मिलेंगे. मंगलवार को हुए समझौता पर टाटा स्टील के वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी, चीफ एचआर चैतन्य भानु और चीफ आइआर जुबिन पालिया जबकि यूनियन से अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू ने हस्ताक्षर किये. एलटीसी पर चार साल का समझौता हुआ है. यह समझौता एक जनवरी 2016 से लागू होगा. जो कर्मचारी इस दौरान रिटायर हो चुके हैं, उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा, जबकि जो इस दौरान एलटीसी की राशि ले चुके हैं, उन्हें अंतर वाली राशि दी जायेगी.
कंपनी का मुनाफा घटने के बावजूद हुआ बेहतर समझौता : अध्यक्ष
टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद एलटीसी के समझौता के बाद अपने पदाधिकारियों के साथ पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2011-12 में जब कंपनी का मुनाफा 6,865 करोड़ रुपये था, तब एलटीसी में बढ़ोतरी सात हजार रुपये हुई थी. अब जबकि मुनाफा घटकर 4,548 करोड़ रुपये हो चुका है, ऐसे में 7,500 रुपये की बढ़ोतरी सम्मानजनक है.
इस दौरान महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू, उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, शहनवाज आलम, भगवान सिंह, सहायक सचिव सतीश सिंह, धर्मेंद्र उपाध्याय, उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा, सहायक सचिव कमलेश सिंह व कोषाध्यक्ष प्रभात लाल आदि मौजूद थे.
एलटीसी राशि
पहले अब (हर दो साल पर)
21,000 28,500
23,000 30,500
20,000 27, 500
22,000 29, 500
नोट : राशि रुपये में
समझौते की प्रमुख बातें
जनवरी 2012 को चार साल के लिए अंतिम बार हुआ था समझौता, एक जनवरी 2016 से लंबित था
ट्यूब समेत टाटा स्टील के सभी कर्मचारियों को मिलेगा लाभ; एनएस, टी व पी सीरीज के लिए भी राशि बढ़ायी गयी
एस, वी, डी व के सीरीज ग्रेड के कर्मचारियों से लेकर सीनियर एसोसिएट्स, एसोसिएट्स और जूनियर एसोसिएट्स को लाभ मिलेगा
जिन कर्मचाारियों का बेसिक वेतन 18,830 रुपये प्रतिमाह से कम है, उन्हें अब 28,500 रुपये एलटीसी मिलेगी
जिनका बेसिक 18,830 रुपये प्रतिमाह से ज्यादा है, उन्हें 30, 500 रुपये एलटीसी
बेसिक वेतन 12,334 रुपये प्रतिमाह से कम वाले को 27,500 रुपये एलटीसी
बेसिक 12334 रुपये प्रतिमाह से ज्यादा है, उन्हें 29,500 रुपये एलटीसी
सेवा अवधि के दौरान जनवरी के बीच में रिटायर, वीएसएस, इएसएस, वीआरएस या नौकरी छोड़ो, नौकरी पाओ स्कीम का लाभ लेने वालों को भी एलटीसी की बची राशि मिलेगी
सामान्यतौर पर काम करने वाले कर्मचारी, जो एलटीसी ले चुके हैं, उन्हें भी पुराने और नये के बीच की बढ़ी हुई राशि दी जायेगी