सिंचाई के लिए किया था छेद, कैनाल हुआ ध्वस्त
बहरागोड़ा. गालूडीह से निकलने वाले सिंचाई कैनाल में पानी छोड़ा गया है, लेकिन खेतों तक उसे पहुंचाने के िलए नाली नहीं बनायी गयी है. मजबूरन किसान कैनाल के पानी के लिए उसमें छेद कर दे रहे हैं. छेद किये जाने के कारण कुछ जगहों पर कैनाल का किनारा पानी के दबाव में टूट भी गया […]
बहरागोड़ा. गालूडीह से निकलने वाले सिंचाई कैनाल में पानी छोड़ा गया है, लेकिन खेतों तक उसे पहुंचाने के िलए नाली नहीं बनायी गयी है. मजबूरन किसान कैनाल के पानी के लिए उसमें छेद कर दे रहे हैं. छेद किये जाने के कारण कुछ जगहों पर कैनाल का किनारा पानी के दबाव में टूट भी गया है.
बहरागोड़ा प्रखंड की कोषाफालिया के पास 25 जुलाई को शाखा कैनाल ध्वस्त हो गया. दो दिन पूर्व किसानों ने खेतों में पानी ले जाने के लिए कैनाल में एक छेद किया था.
रात में पानी का बहाव तेज होने से लगभग 10 फीट कैनाल का िकनारा ध्वस्त हो गया. अब गोबराबनी, बांसदा, ढीलाहारा और डाबरा आदि गांवों में कैनाल का पानी नहीं पहुंच पा रहा है.