70 वर्किंग एग्जिक्यूटिव, 900 घंटे में बंटा कोर्स
जमशेदपुरः एक्सएलआरआइ में तीन साल के पार्ट टाइम बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स की शुरुआत की गयी है. मंगलवार से दूसरे बैच की शुरुआत हुई. इसे पिछले साल लांच किया गया था. इस बार 70 वर्किंग एग्जिक्यूटिव को उक्त कोर्स में शामिल होने का मौका मिला है. इनमें चार महिलाएं हैं. दूसरे बैच के उदघाटन के मौके […]
जमशेदपुरः एक्सएलआरआइ में तीन साल के पार्ट टाइम बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स की शुरुआत की गयी है. मंगलवार से दूसरे बैच की शुरुआत हुई. इसे पिछले साल लांच किया गया था.
इस बार 70 वर्किंग एग्जिक्यूटिव को उक्त कोर्स में शामिल होने का मौका मिला है. इनमें चार महिलाएं हैं. दूसरे बैच के उदघाटन के मौके पर टाटा मोटर्स के प्लांट हेड सह एक्सएलआरआइ के 1992 बैच के छात्र एबी लाल उपस्थित थे. उन्होंने पार्ट टाइम कोर्स की खासियत के साथ ही एक्सएलआरआइ द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कहा कि एक्सएलआरआइ में ना सिर्फ बिजनेस एग्जिक्यूटिव तैयार किये जाते हैं, बल्कि समाज के लिए एक इनसान भी तैयार किया जाता है.
इस मौके पर निदेशक फादर इ अब्राहिम ने कहा कि तीन साल की अवधि में होने वाला पार्ट टाइम कोर्स को कुल 900 घंटों में बांटा गया है. इसे री लांच किया गया है.
काफी पहले इसकी पढ़ाई संस्थान में होती थी, लेकिन किसी कारण इसे बंद कर दिया गया था. दूसरे बैच में वे विद्यार्थी शामिल हैं, जिन्हें टाटा स्टील समेत कई अन्य सेक्टर में न्यूनतम 2 साल से अधिकतम 26 साल तक कार्य करने का अनुभव प्राप्त है.