शहर में खुलेगा मल्टीप्लेक्स
जमशेदपुर: गोलमुरी आकाशदीप प्लाजा के बगल में शहर का पहला अत्याधुनिक मॉल सह मल्टीप्लेक्स खुलने जा रहा है. चंद्रा प्रोपर्टीज द्वारा चंद्रा पैसिफिक मॉल शुरू किया जायेगा. इसकी तैयारी कर ली गयी है. छह मंजिला इस मॉल के बेसमेंट में दो मंजिल जबकि और चार मंजिल पर अलग-अलग व्यवस्था होगी. एक फ्लोर में पार्किंग की […]
एक फ्लोर में पार्किंग की व्यवस्था होगी जिसमें करीब 250 गाड़ियों की पार्किंग हो सकेगी. तीन फ्लोर पर टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट का मार्केटिंग मॉल खुलेगा, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक के पहनने से लेकर हर जरूरत के सामान उपलब्ध होंगे. इसमें खाना से छोड़कर अन्य सामान उपलब्ध होंगे. इसमें तीन अलग-अलग स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स भी होगा, जिसमें करीब 450 लोग बैठकर फिल्म देख सकेंगे. इसके लिए आइ-नॉक्स और आइलेक्स जैसी कंपनियां आगे आयी हैं.
एक फ्लोर पर फूड कोर्ट होगा, जिसमें बच्चों के लिए प्ले स्टेशन भी होगा. इसके लिए भी कई सारी मल्टीनेशनल कंपनियों ने अपनी बिडिंग की है. एक फ्लोर में पैंटालूंस से लेकर कई कंपनियां भी आगे आयी हैं जो अपना शो रूम खोल सकती हैं. इसके लिए अगस्त तक समझौता पर हस्ताक्षर हो जायेगा. उम्मीद की जा रही है कि 2017 के मध्य तक यह मॉल लोगों को समर्पित कर दिया जायेगा.