आज सुबह आठ से रात आठ बजे तक बंद रहेगा भुरीडीह फाटक
जमशेदपुर : गुरुवार को सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक टाटा-बादामपहाड़ रेलवे लाइन के भुरीडीह फाटक बंद रहेगा. इस दौरान टाटा-हाता सड़क पर आने जाने वाली छोटी-बड़ी गाड़ियों को डायवर्सन के द्वारा भेजा जायेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुये टाटानगर के एइएन-वन एसके दास ने बताया कि भुरीडीह रेलवे फाटक का मरम्मत […]
जमशेदपुर : गुरुवार को सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक टाटा-बादामपहाड़ रेलवे लाइन के भुरीडीह फाटक बंद रहेगा. इस दौरान टाटा-हाता सड़क पर आने जाने वाली छोटी-बड़ी गाड़ियों को डायवर्सन के द्वारा भेजा जायेगा.
इस संबंध में जानकारी देते हुये टाटानगर के एइएन-वन एसके दास ने बताया कि भुरीडीह रेलवे फाटक का मरम्मत कई दिनों से नहीं हो पाया है. इस कारण से भुरीडीह फाटक का स्लीपर बदलने और लाइन मेनटेनेंस का काम होना है. सुबह आठ बजे रेलवे फाटक पर काम शुरू कर दिया जायेगा. इसकी सूचना रेलवे की ओर से स्थानीय थाना को भी दे दिया गया है. ताकि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखा जा सके.
रात आठ बजे के बाद फाटक को खोल दिया जायेगा. एइएन-वन श्री दास ने बताया कि हाता की ओर जाने वाली वाहनों के लिए रेलवे फाटक के बगल से डायवर्सन बना दिया गया है. ताकि वाहनों के आवगमन के दौरान कोई परेशानी नहीं हो. हालांकि डायवर्सन होने से यातायात व्यवस्था थोड़ा प्रभावित जरुर होगा. लेकिन काम पूरा होने के बाद फाटक को खोला जायेगा. काम पूरा होने तक मौके पर आरपीएफ और सुंदरनगर पुलिस को भी तैनात रहने के लिए सूचना दी गई है. ताकि काम के दौरान विधि व्यवस्था खराब नहीं हो.
भुरीडीह फाटक का स्लीपर बदलने और लाइन मेनटेनेंस का काम होना है