देखो, करो और पाओ है सफलता का मंत्र

जमशेदपुर: अगर आप फ्यूचर के लीडर हैं तो आपकी बातें दूसरों से अलग होनी चाहिए. आपमें वह हर गुण मौजूद होने चाहिए जो न सिर्फ आपकी कंपनी को दूसरों से अलग स्थापित करे बल्कि आपकी भी पहचान भी बनाये. यह बात फ्यूचर वैल्यू रिटेल लिमिटेड के चीफ पीपुल ऑफिसर एमवीएस मूर्ति ने कही. वे एक्सएलआरआइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2014 8:15 AM

जमशेदपुर: अगर आप फ्यूचर के लीडर हैं तो आपकी बातें दूसरों से अलग होनी चाहिए. आपमें वह हर गुण मौजूद होने चाहिए जो न सिर्फ आपकी कंपनी को दूसरों से अलग स्थापित करे बल्कि आपकी भी पहचान भी बनाये.

यह बात फ्यूचर वैल्यू रिटेल लिमिटेड के चीफ पीपुल ऑफिसर एमवीएस मूर्ति ने कही. वे एक्सएलआरआइ के फादर प्रभु हॉल में शनिवार को जेनरल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे. कॉलेज में लीडरशिप सीरीज के तहत विद्यार्थियों को मोटिवेट करने के लिए श्री मूर्ति को खास तौर पर बुलाया गया था.

उन्होंने कहा कि अपने गोल को हमेशा साफ रखना चाहिए. फ्यूचर लीडर अपने विजन और मिशन को खुद तैयार करते हैं. वे कभी भी आइडिया को कट पेस्ट नहीं करते हैं. इस मौके पर उन्होंने ‘सी, डू और गेट’ का मंत्र दिया. इसे विस्तार पूर्वक समझाते हुए कहा कि लोग सबसे अधिक दूसरों को देख कर सीखते हैं.

आप दूसरों की अच्छाई को देखें, उसे करें और फिर अच्छा रिजल्ट खुद ब खुद आपके सामने होगा. इस मौके पर उन्होंने एक्सलर्स को सफलता के कई टिप्स भी दिये. उन्होंने अपने बारे में कहा कि उन्होंने अपने जीवन में 3 डी ( डिसाइड, डेडिकेट और डाइवाइडेंड ) प्रणाली को अपनाया और आज वे पिछले 24 साल से बिजनेस वर्ल्‍ड में बने हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version