टाटा मोटर्स में दी गयी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर : भारत रत्न जेआरडी टाटा का 112वां जन्मदिन शुक्रवार को टाटा मोटर्स जनरल ऑफिस के निकट मनाया गया. टाटा मोटर्स के महाप्रबंधक (इआर, वेलफेयर व सीएसआर) सुमंत सिन्हा, टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार ने टाटाजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. इस मौके पर जेआरडी के बताये रास्ते पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2016 3:28 AM

जमशेदपुर : भारत रत्न जेआरडी टाटा का 112वां जन्मदिन शुक्रवार को टाटा मोटर्स जनरल ऑफिस के निकट मनाया गया. टाटा मोटर्स के महाप्रबंधक (इआर, वेलफेयर व सीएसआर) सुमंत सिन्हा, टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार ने टाटाजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. इस मौके पर जेआरडी के बताये रास्ते पर चलने व उनके बनाये आचार संहिता का पालन करने का संकल्प लिया गया.

टीएमएल ड्राइव लाइंस : कंपनी एवं यूनियन की ओर से जेआरडी टाटा का जन्म दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में प्रबंधन की ओर से सीइओ संपत कुमार, प्रोडक्शन हेड प्रमोद चौधरी, क्वालिटी हेड किरण नरेंद्रन, एचआर हेड राकेश पाठक, यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, आरएन शर्मा, उमेश सिंह, सीआर दहल, बीके शर्मा, पप्पू सिंह, अनिल शर्मा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version