छात्रों ने प्राचार्य को कक्ष से निकाला
एलबीएसएम. तीसरे दिन भी विरोध-प्रदर्शन व हंगामा स्नातक पार्ट वन की पहली मेरिट लिस्ट में सुधार व अभ्यर्थियों के एडमिशन की मांग जमशेदपुर : करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में तीसरे दिन, शुक्रवार को भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. इस दिन छात्र उग्र नजर आये और हंगामा मचाया. उन्होंने अपनी मांग के संबंध में […]
एलबीएसएम. तीसरे दिन भी विरोध-प्रदर्शन व हंगामा
स्नातक पार्ट वन की पहली मेरिट लिस्ट में सुधार व अभ्यर्थियों के एडमिशन की मांग
जमशेदपुर : करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में तीसरे दिन, शुक्रवार को भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. इस दिन छात्र उग्र नजर आये और हंगामा मचाया. उन्होंने अपनी मांग के संबंध में प्रभारी प्राचार्य प्रो ओपी खंडेलवाल से जवाब मांगा. कोई ठोस जवाब नहीं मिलने पर छात्रों ने प्रभारी प्राचार्य को उनके कक्ष से बाहर निकाल दिया. इसके बाद प्रो खंडेलवाल स्टाॅफ रूम में जाकर बैठे, लेकिन वहां भी छात्र पहुंच गये और उन्हें वहां से भी बाहर निकाल दिया.
छात्रों ने कॉलेज में कक्षाएं समेत एडमिशन व सभी गतिविधियों को ठप करा दिया. इसके पूर्व उन्होंने धरना-प्रदर्शन का कोल्हान विश्वविद्यालय व कॉलेज विरोधी नारे लगाये. छात्रों स्नातक पार्ट वन में एडमिशन के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा जारी पहली मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सुधार की मांग कर रहे हैं.
उनका कहना है कि 45 प्रतिशत प्राप्तांक के बावजूद 25 अभ्यर्थी (सभी छात्रा) का नाम पहली मेरिट लिस्ट में ऑनर्स कोर्स न देकर जेनरल कोर्स की सूची में डाल दिया गया है. विरोध-प्रदर्शन में आदिवासी छात्र एकता के कार्यकारी अध्यक्ष इंदर हेंब्रम, कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल किस्कू, सचिव अजय देवगम, अभ्यर्थी (छात्रा) सातामणि हांसदा, रेणु हांसदा, ललिता कुमारी, सुनैना आदि शामिल रहे.
आज कॉलेज में तालाबंदी व राज्यपाल के नाम ज्ञापन
छात्रों ने कहा कि पिछले करीब 13-14 दिनों से अपनी मांग को लेकर प्रयासरत हैं. प्रभारी प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया. लेकिन अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. प्रभारी प्राचार्य भी कहते हैं कि उक्त मांग से विश्वविद्यालय को अवगत करा दिया गया है, अब विश्वविद्यालय का निर्देश प्राप्त होने तक कुछ नहीं कर सकते. छात्रों ने कहा कि आंदोलन को तेज करते हुए शनिवार को वे कॉलेज में तालाबंदी कर सारी गतिविधियों को ठप करा देंगे. दोपहर 12:00 बजे तक विश्वविद्यालय की ओर से हां या ना में कोई जवाब नहीं आया, तो स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.