14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टूडेंट्स ने केयू में जड़ा ताला, हंगामा

आंदोलन. सुबह 11:30 से शाम 5:15 बजे तक विवि के गेट पर धरना-प्रदर्शन परीक्षा फाॅर्म वेरीफिकेशन में गड़बड़ी का आरोप, जांच व दोषियों पर कार्रवाई अन्यथा सभी छात्रों को परीक्षा फाॅर्म भरने की अनुमति देने की मांग जमशेदपुर : कम उपस्थिति के कारण स्नातक पार्ट वन व टू का परीक्षा फाॅर्म भरने से रोके गये […]

आंदोलन. सुबह 11:30 से शाम 5:15 बजे तक विवि के गेट पर धरना-प्रदर्शन

परीक्षा फाॅर्म वेरीफिकेशन में गड़बड़ी का आरोप,
जांच व दोषियों पर कार्रवाई अन्यथा सभी छात्रों को परीक्षा फाॅर्म भरने की अनुमति देने की मांग
जमशेदपुर : कम उपस्थिति के कारण स्नातक पार्ट वन व टू का परीक्षा फाॅर्म भरने से रोके गये छात्रों ने शुक्रवार को कोल्हान विश्वविद्यालय में हंगामा मचाया. सुबह करीब 11:30 से शाम 5:15 बजे तक विश्वविद्यालय के मुख्य गेट में तालाबंदी कर छात्रों ने धरना-प्रदर्शन किया और कुलपति समेत विश्वविद्यालय विरोधी नारे लगाये.
छात्र परीक्षा फाॅर्म भरने की अनुमति देने व पार्ट वन व टू का परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे. छात्र कुलपति से मिल कर अपनी मांग रखना चाहते थे, लेकिन कुलपति व प्रतिकुलपति विश्वविद्यालय में उपस्थित नहीं थे. बताया गया कि वे विश्वविद्यालय के काम से एचआरडी गये हैं.
इस पर छात्रों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की. मुख्य गेट के किसी को आने-जाने नहीं दिया. प्रदर्शनकारी छात्रों का नेतृत्व वर्कर्स कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष हेमंत पाठक ने किया.
इसमें एमडी अजरूदीन, राकेश सिंह, एम मंडल, जाकिर अली, पूर्णिमा महतो, पूजा गोप, प्रिया कुमारी, जानकी कुमारी, जालू कुमारी, उज्जवल, अमित, राजेश, संजय गुप्ता समेत वर्कर्स कॉलेज, करीम सिटी कॉलेज, को-ऑपरेटिव कॉलेज व ग्रेजुएट कॉलेज के अनेक छात्र-छात्राएं
शामिल थे.
पीजी पार्ट वन की भी तिथि बढ़ाने की मांग. इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय में एक ज्ञापन दिया. जिसमें स्नातकोत्तर पार्ट वन का परीक्षा फाॅर्म भरने की भी तिथि बढ़ाने की मांग की गयी. इसके अलावा सभी विद्यार्थी को परीक्षा देने की अनुमति प्रदान करने की मांग शामिल है.
परीक्षा फाॅर्म वेरीफिकेशन की जांच की मांग
छात्रों ने कहा कि परीक्षा फार्म वैसे विद्यार्थियों का भी भराया गया है, जिनकी कॉलेज में कम उपस्थिति है. विद्यार्थियों का चेहरा देखकर विभागाध्यक्षों ने परीक्षा फाॅर्म भरने की अनुमति दी है. उन्होंने कहा कि को-ऑपरेटिव कॉलेज, वर्कस कॉलेज व ग्रेजुएट कॉलेज में सबसे अधिक यह मामला सामने आया है. विश्वविद्यालय इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें, अन्यथा सबों को परीक्षा फाॅर्म भरने की अनुमति प्रदान करे.
27 को थी परीक्षा फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि
विवि में स्नातक पार्ट वन व टू का परीक्षा फाॅर्म विलंब शुल्क के साथ भरने की अंतिम तिथि 27 जुलाई थी. कॉलेजों के सभी एचओडी को निर्देश जारी कर कहा गया था कि वैसे विद्यार्थियों को ही परीक्षा फाॅर्म भरने की अनुमति प्रदान की जाये, जिनकी कक्षा में उपस्थिति कम से कम 60 प्रतिशत से अधिक हो. आगामी 10 अगस्त से पार्ट वन व टू की परीक्षा आरंभ हो रही है. विवि ने परीक्षा के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें