स्थायी से ज्यादा दिखे ठेका मजदूर
टाटा मोटर्स. यूनियन नेताओं ने किया वर्ल्ड ट्रक डिवीजन का निरीक्षण यूनियन नेताओं ने एजीएम से मिल कर की शिकायत, बाइसिक्स कर्मियों को प्राथमिकता देने की मांग की. जमशेदपुर :निरीक्षण में निकले यूनियन के नेताओं को शुक्रवार को टाटा मोटर्स के वर्ल्ड ट्रक डिवीजन में स्थायी से ज्यादा ठेका मजदूर कार्य करते दिखे. सूत्र बताते […]
टाटा मोटर्स. यूनियन नेताओं ने किया वर्ल्ड ट्रक डिवीजन का निरीक्षण
यूनियन नेताओं ने एजीएम से मिल कर की शिकायत, बाइसिक्स कर्मियों को प्राथमिकता देने की मांग की.
जमशेदपुर :निरीक्षण में निकले यूनियन के नेताओं को शुक्रवार को टाटा मोटर्स के वर्ल्ड ट्रक डिवीजन में स्थायी से ज्यादा ठेका मजदूर कार्य करते दिखे. सूत्र बताते ही एक जगह पर केवल ठेका मजदूर ही कार्य करते नजर आये. एक भी स्थायी कर्मचारी नहीं था. हालांकि यूनियन नेताओं ने कार्यरत ठेका मजदूरों को खदेड़ा नहीं ,लेकिन मजदूरों को वहां हट जाने को कहा और कंपनी के एजीएम पार्थो से अपनी नाराजगी जतायी. सूत्रों के मुताबिक यूनियन ने एजीएम से प्राथमिकता के आधार पर बाइ सिक्स को काम पर रखने इसके बाद ही ठेका मजदूरों को रखने की बात कही.
इधर, टाटा मोटर्स कंपनी के अंदर बाइ सिक्स कर्मचारियों को काम से बैठा आइटीपी, नीम, ठेका मजदूरों से कार्य कराये जाने मामले में यूनियन के विरोध का बाइ सिक्स कर्मचारियों ने स्वागत किया है. बताया जाता है कि अध्यक्ष और महामंत्री के नेतृत्व में कंपनी के सभी डिवीजन का भ्रमण किया जायेगा.
सुबह 10 बजे पहुंचे अध्यक्ष- महामंत्री : शुक्रवार की सुबह दस बजे यूनियन के अध्यक्ष- महामंत्री के नेतृत्व में ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबर आरके प्रसाद, मनोज कुमार सिन्हा, संतोष जायसवाल, विजय कुमार, जेपी मुखिया के साथ वर्ल्ड ट्रक पहुंचे. इस दौरान कर्मचारियों ने नेताओं के समक्ष अपनी समस्याएं रखी. सूत्रों के मुताबिक वर्ल्ड ट्रक में लगभग 220 स्थायी कर्मचारी, 400- 450 बाइ सिक्स, लगभग 50 आइटीपी और 10 नीम के प्रशिक्षु कार्यरत हैं. जबकि ठेका मजदूरों की संख्या इनसे काफी ज्यादा है. सबसे ज्यादा एसके टिंबर के ठेका मजदूर हैं. हालांकि प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों की संख्या की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.
सभी डिवीजनों में भ्रमण की तैयारी
यूनियन लेगी प्रबंधन से कर्मचारियों का ब्योरा
टेल्को वर्कर्स यूनियन प्रबंधन से कंपनी में कार्यरत सभी कर्मचारियों का ब्योरा लेगी. सूत्र बताते हैं कि बाइ सिक्स को बैठा आइटीपी, नीम के प्रशिक्षुओं और ठेका मजदूरों से स्थायी कार्य कराये जा रहे हैं,लेकिन यूनियन को इसकी जानकारी नहीं कि कंपनी में कितने प्रशिक्षु और ठेका मजदूर कार्यरत हैं.
यूनियन की पहल का बाइ सिक्स कर्मियों ने किया स्वागत
सेकेंड लाइन हो सकता है जनरल शिफ्ट