जमशेदपुर अक्षेस 185 बिजली बकायेदारों का कनेक्शन कटा

जमशेदपुर : शुक्रवार को बिजली विभाग ने पूर्वी सिंहभूम जिले में पौने दो सौ बिजली बकायेदार के खिलाफ बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की. इसमें घाटशिला विद्युत प्रमंडल में सबसे अधिक 82 कनेक्शन काटा गया. 82 उपभोक्ता पर 19.32 लाख रुपये बिजली बकाया था. इसी तरह जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के अंतर्गत चार सब डिवीजन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2016 4:20 AM

जमशेदपुर : शुक्रवार को बिजली विभाग ने पूर्वी सिंहभूम जिले में पौने दो सौ बिजली बकायेदार के खिलाफ बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की. इसमें घाटशिला विद्युत प्रमंडल में सबसे अधिक 82 कनेक्शन काटा गया. 82 उपभोक्ता पर 19.32 लाख रुपये बिजली बकाया था. इसी तरह जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के अंतर्गत चार सब डिवीजन में एक सौ से ज्यादा उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गयी.

उनपर साढ़े 13 लाख रुपये बकाया बिजली बिल था. जुगसलाई : 16 लाख बिजली बिल वसूली. जुगसलाई विद्युत सब डिवीजन में शुक्रवार को 16 लाख रुपये का रिकाॅर्ड बकाया बिजली बिल जमा कराया गया. तीन हजार रुपये से अधिक बकाया होने पर बिजली विभाग अभियान चलाकर कनेक्शन काट रहा है.

एचटी उपभोक्ता के लिए कैंप आज. विद्युत अधीक्षण अभियंता के कार्यालय, आदित्यपुर आयडा भवन में एचटी कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं की समस्या का निदान के लिए शनिवार को विशेष कैंप लगाया जायेगा. यह कैंप शनिवार सुबह ग्यारह बजे से लेकर दोपहर ढाई बजे तक चलेगा. यह जानकारी विद्युत अधीक्षण अभियंता आरबी मिश्रा ने दी.

Next Article

Exit mobile version