डेंगू के चार संदिग्ध मिले
संदिग्ध का रक्त जांच के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया जमशेदपुर : शहर में डेंगू के चार संदिग्ध मरीज (दो पुरुष और दो महिला) मिले हैं. इनमें दो का डॉ अभिषेक मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल में और दो का कांति लाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. संदिग्ध मरीजों में दो आदित्यपुर व एक-एक क्रमश: […]
संदिग्ध का रक्त जांच के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया
जमशेदपुर : शहर में डेंगू के चार संदिग्ध मरीज (दो पुरुष और दो महिला) मिले हैं. इनमें दो का डॉ अभिषेक मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल में और दो का कांति लाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. संदिग्ध मरीजों में दो आदित्यपुर व एक-एक क्रमश: साकची व मानगो के रहने वाले हैं. इन चारों की कार्ड जांच में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉक्टर साहिर पाल ने मरीजों का रक्त एमजीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में एलाइजा जांच के लिए भेज दिया है.
इसके पहले एक में हो चुकी है पुष्टि. पूर्व में पुरुलिया निवासी एक मरीज में डेंगू होने की पुष्टि हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग की बैठक. डेंगू को लेकर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की बैठक बुलायी गयी थी. इसमें डेंगू को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने, सफाई पर ध्यान देने की बात कही गयी. सिविल सर्जन ने सभी अस्पतालों को अपने यहां आइसोलेटेड वार्ड खाेलने को कहा है .
लक्षण
डेंगू की शुरुआत तेज बुखार, सिरदर्द और पीठ में दर्द, बेचैनी, उल्टी, लो ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं से हो सकती है. शुरू के तीन से चार घंटे तक जोड़ों में बहुत दर्द होता है. अचानक शरीर का तापमान 104 डिग्री हो जाता है. ब्लड प्रेशर भी नार्मल से बहुत कम हो जाता है. डेंगू बुखार दो से चार दिन तक रहता है और फिर धीरे-धीरे तापमान नॉर्मल हो जाता है. मरीज ठीक होने लगता है.
सावधानी में ही बचाव
डेंगू से बचने के लिए अभी तक कोई वैक्सीन बाजार में उपलब्ध नहीं है. इसकी रोकथाम का सबसे सरल उपाय है कि मच्छरों के काटने से बचा जाये. सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल जरूर करें, पूरी बांह और लंबे पैंट आदि कपड़ों का प्रयोग करें. सप्ताह में कम-से-कम एक बार कूलर व अन्य कंटेनर से पानी निकालें.