एडीएल सनशाइन इंग्लिश स्कूल प्राचार्या निलंबित
जमशेदपुर : साकची एडीएल सोसाइटी सनशाइन इंग्लिश स्कूल की प्राचार्या इंद्राणी सिंह को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन की उक्त कार्रवाई एडीएल सोसाइटी के महासचिव बी शंकर राव ने की. इससे पूर्व एडीएल सोसाइटी स्कूल में टाटा अप्रेंटिंस परीक्षा को लेकर स्कूल (कमरे, बेंच डेस्क समेत) उपलब्ध कराने को लेकर विवाद हुआ था. उसमें […]
जमशेदपुर : साकची एडीएल सोसाइटी सनशाइन इंग्लिश स्कूल की प्राचार्या इंद्राणी सिंह को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन की उक्त कार्रवाई एडीएल सोसाइटी के महासचिव बी शंकर राव ने की. इससे पूर्व एडीएल सोसाइटी स्कूल में टाटा अप्रेंटिंस परीक्षा को लेकर स्कूल (कमरे, बेंच डेस्क समेत) उपलब्ध कराने को लेकर विवाद हुआ था. उसमें एडीएल सोसाइटी के महासचिव श्री राव ने इंग्लिश स्कूल के सचिव मज्जी रवि से बात की.
खासकर मैनेजमेंट कमेटी के अनुमोदन के बगैर स्कूल देने से साफ मना किया था अौर इसे प्राचार्य को अवगत कराने के संबंध में मौखिक आदेश भी दिया था. दूसरे दिन अपरेंटिस परीक्षा के लिए स्कूल को देने पर टाटा स्टील प्रबंधन से जब थैक्स लेटर पहुंचा, तबतक विवाद बढ़ गया था. महासचिव ने पूरे मामले में हस्तक्षेप किया अौर बिना सोसाइटी के मैनेजमेंट की अनुमति के टाटा स्टील को अप्रेंटिस परीक्षा के लिए स्कूल देने के मामले में प्राचार्य को तलब करने के लिए आपातकालीन मीटिंग बुलायी थी.