एडीएल सनशाइन इंग्लिश स्कूल प्राचार्या निलंबित

जमशेदपुर : साकची एडीएल सोसाइटी सनशाइन इंग्लिश स्कूल की प्राचार्या इंद्राणी सिंह को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन की उक्त कार्रवाई एडीएल सोसाइटी के महासचिव बी शंकर राव ने की. इससे पूर्व एडीएल सोसाइटी स्कूल में टाटा अप्रेंटिंस परीक्षा को लेकर स्कूल (कमरे, बेंच डेस्क समेत) उपलब्ध कराने को लेकर विवाद हुआ था. उसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2016 4:28 AM

जमशेदपुर : साकची एडीएल सोसाइटी सनशाइन इंग्लिश स्कूल की प्राचार्या इंद्राणी सिंह को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन की उक्त कार्रवाई एडीएल सोसाइटी के महासचिव बी शंकर राव ने की. इससे पूर्व एडीएल सोसाइटी स्कूल में टाटा अप्रेंटिंस परीक्षा को लेकर स्कूल (कमरे, बेंच डेस्क समेत) उपलब्ध कराने को लेकर विवाद हुआ था. उसमें एडीएल सोसाइटी के महासचिव श्री राव ने इंग्लिश स्कूल के सचिव मज्जी रवि से बात की.

खासकर मैनेजमेंट कमेटी के अनुमोदन के बगैर स्कूल देने से साफ मना किया था अौर इसे प्राचार्य को अवगत कराने के संबंध में मौखिक आदेश भी दिया था. दूसरे दिन अपरेंटिस परीक्षा के लिए स्कूल को देने पर टाटा स्टील प्रबंधन से जब थैक्स लेटर पहुंचा, तबतक विवाद बढ़ गया था. महासचिव ने पूरे मामले में हस्तक्षेप किया अौर बिना सोसाइटी के मैनेजमेंट की अनुमति के टाटा स्टील को अप्रेंटिस परीक्षा के लिए स्कूल देने के मामले में प्राचार्य को तलब करने के लिए आपातकालीन मीटिंग बुलायी थी.

मुझपर झूठा आरोप लगाया है, जो बहुत दुख की बात है. शहर के दूसरों स्कूलों के प्राचार्य मुझे अच्छी तरह से पहचानते हैं. गलत चीज पर चुप नहीं रहूंगी.
इंद्राणी सिंह, प्राचार्य, एडीएल सनसाइन सोसाइटी, साकची.
नियम तोड़ने वाले के खिलाफ प्राइमेरी जांच के बाद कार्रवाई की गयी है, अब मैनेजमेंट के खिलाफ दुर्व्यवहार का झूठा आरोप लगाया है, तो न्याय के लिए न्यायालय की शरण में जाऊंगा.
बी शंकर राव, महासचिव एडीएस सोसाइटी, साकची

Next Article

Exit mobile version