7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलितों के उत्थान में अंगरेजी साहित्य की भूमिका पर मंथन

मानपुर : जगजीवन कॉलेज के सभागार में शनिवार को दलितों के उत्थान के लिए अंगरेजी साहित्यकारों द्वारा लिखे गये लेख पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. परिचर्चा में शामिल मुख्य अतिथि मगध विश्वविद्यालय के अंगरेजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष (प्रो) हरिमोहन प्रसाद ने कहा कि अंगरेजी के साहित्यकारों ने दलितों की आवाज कलम के माध्यम से […]

मानपुर : जगजीवन कॉलेज के सभागार में शनिवार को दलितों के उत्थान के लिए अंगरेजी साहित्यकारों द्वारा लिखे गये लेख पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. परिचर्चा में शामिल मुख्य अतिथि मगध विश्वविद्यालय के अंगरेजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष (प्रो) हरिमोहन प्रसाद ने कहा कि अंगरेजी के साहित्यकारों ने दलितों की आवाज कलम के माध्यम से उठायी.
समाज के अंदर ऊंच-नीच, जाति-पांत, लिंग भेद आदि बातों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. उन्होंने आज के दौर को भी याद करते हुए दलितों के साथ हो रहे अत्याचार की ओर भी ध्यान खींचा. कुछ छात्र-छात्राओं ने भी अपनी लेखनी के माध्यम से गांव व कस्बे के अंदर हो रही घटनाओं का जिक्र किया.
इस दौरान जगजीवन कॉलेज के अंगरेजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर दीनानाथ ने दलितों के मौलिक अधिकारों के बारे में भी जिक्र करते हुए उनके समग्र विकास पर बल दिया. कार्यक्रम में आये लोगों का प्रोफेसर सत्यरतन प्रसाद ने स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया. परिचर्चा में कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील सुमन, प्रोफेसर रतिकांत दास, प्रोफेसर पूर्णेंदु कुमार व डॉ आचार्य शंकर के अलावा कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें