profilePicture

बगैर सहमति एसएम इंचार्ज के ट्रांसफर का विरोध

जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर इंचार्ज आरके पाल का ट्रांसफर का मुद्दा गरमा गया है. चक्रधरपुर स्टेशन के स्टेशन मास्टर इंचार्ज आरके पाल रेलवे मेंस कांग्रेस चक्रधरपुर ब्रांच के सहायक सचिव के पद पर हैं, लेकिन इनके ट्रांसफर की प्रक्रिया के दौरान सीकेपी रेल प्रशासन ने मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 1:39 AM
जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर इंचार्ज आरके पाल का ट्रांसफर का मुद्दा गरमा गया है. चक्रधरपुर स्टेशन के स्टेशन मास्टर इंचार्ज आरके पाल रेलवे मेंस कांग्रेस चक्रधरपुर ब्रांच के सहायक सचिव के पद पर हैं, लेकिन इनके ट्रांसफर की प्रक्रिया के दौरान सीकेपी रेल प्रशासन ने मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा से सहमति नहीं ली.

इसको लेकर मेंस कांग्रेस ने चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीपीओ डीएन दिग्गी को ज्ञापन देते हुए विरोध जताया है. मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक द्वारा ट्रांसफर प्रक्रिया में गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद सीनियर डीपीओ श्री दिग्गी ने सीकेपी के सीनियर डीओएम को इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर फाइल सौंपने का अादेश भी दिया है, ताकि ट्रांसफर प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं रहे.

इस संबंध में चक्रधरपुर के रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने बताया कि अगर कोई कर्मचारी रेलवे यूनियन के पदाधिकारी के पद पर है, तो उसका ट्रांसफर करने के पूर्व रेलवे प्रशासन को मंडल संयोजक से नो ऑबजेक्शन सार्टिफिकेट लेना पड़ता है. नो ऑबजेक्शन सार्टिफिकेट प्रदान करने के बाद ही उस कर्मचारी या पदाधिकारी का ट्रांसफर हो सकता है.
सीकेपी के स्टेशन मास्टर इंचार्ज आरके पाल के ट्रांसफर के दौरान मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक को जानकारी दी गयी थी, लेकिन ट्रांसफर के पूर्व उनकी सहमति नहीं मिली है. इस संबंध में कुछ त्रुटि विभाग की ओर से हुई है.
डीएन दिग्गी, सीनियर डीपीओ,सीकेपी
नो ऑबजेक्क्शन के संबंध में मुझे कोई भी मौखिक या लिखित सूचना नहीं दी गयी है. अगर सूचना मिलती है, तो मैं उसका जवाब जरूर देता.
शशि मिश्रा, मंडल संयोजक, मेंस कांग्रेस, सीकेपी.
रेलवे वाणिज्य विभाग का सेफ्टी अभियान शुरू. टाटानगर रेलवे वाणिज्य विभाग की ओर से मंगलवार को सेफ्टी अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अभियान के पहले दिन पार्सल विभाग के कर्मचारियों को लाेडिंग के बारे में जानकारी दी गयी. इस मौके पर जानकारी देने के लिए कैरेज विभाग के पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे. पार्सल कर्मचारियों को ट्रेन के एसएलआर में लोडिंग के दौरान किन-किन बातों को ध्यान में रखना है, उसके बारे में जानकारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version