बैठक: एक मंच पर आये केंद्रीय श्रम संगठनों के सदस्य, हड़ताल की रणनीति तैयार
जमशेदपुर: केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ देश भर के मजदूर दो सितंबर को हड़ताल पर रहेंगे. इसकी रणनीति तैयार करने के लिए मंगलवार को केंद्रीय श्रम संगठनों का संयुक्त मंच की बैठक बिष्टुपुर स्थित हिंदुस्तान बिल्डिंग में हुई. इसकी अध्यक्षता मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय ने की. बैठक में इंटक, एटक, सीटू, एचएमएस, एआइटीयूसी, बैंक, […]
जमशेदपुर: केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ देश भर के मजदूर दो सितंबर को हड़ताल पर रहेंगे. इसकी रणनीति तैयार करने के लिए मंगलवार को केंद्रीय श्रम संगठनों का संयुक्त मंच की बैठक बिष्टुपुर स्थित हिंदुस्तान बिल्डिंग में हुई. इसकी अध्यक्षता मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय ने की. बैठक में इंटक, एटक, सीटू, एचएमएस, एआइटीयूसी, बैंक, बीमा, रेलवे, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, बीएसएनएल, ट्रांसपोर्ट, दवा उद्योगों के फेडरेशन से जुड़े लोग उपस्थित थे.
बैठक का विषयवस्तु विजय कांत लाल दास ने प्रस्तुत किया. विषय वस्तु पर जेडीआइइए के गिरीश कुमार ओझा, बैक इंप्लाइज यूनियन के हीरा अरकने, बीएनएनएल यूनियन के केके सिंह, अाइइएजेडडी के अरुण पाल, बिजली कामगार यूनियन से सुदेश कुमार, एलआइसी के अशोक कुमार बोस, ट्रांसपोर्ट यूनियन के एमके सिंह, रेलवे के सीआर अधिकारी, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के रवींद्र नाथ ठाकुर, बीएसएसआर यूनियन के विश्वजीत देव ने विचार रखे. दो सितंबर को आहूत देशव्यापी हड़ताल के लिए कार्यक्रम तय किया गया. बैठक में केके त्रिपाठी, जेपी सिंह, बिनोद राय, शैलेश पांडेय, बीएन सिंह, सलीम, ओम प्रकाश सिंह, ने विचार व्यक्त किया.