लाफार्ज में वेज रिवीजन समझौता

जमशेदपुर. लाफार्ज सीमेंट (निरमा सीमेंट) में वेज रिवीजन समझौता हो गया. कोलकाता में यह समझौता हुआ. मैनेजमेंट और यूनियन के तमाम अधिकारी समझौते में थे. इस समझौते में मैनेजमेंट की ओर से कंट्री सीइओ उज्ज्वल बटारिया, कंट्री एचआर हेड डीएन संघारी, सीएफओ विनय मिश्रा, चीफ मैनुफैक्चरिंग शिवा सुब्रमण्यम, जोजोबेड़ा प्लांट हेड मनोज अग्रवाल, लाफार्ज इंडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 2:21 AM
जमशेदपुर. लाफार्ज सीमेंट (निरमा सीमेंट) में वेज रिवीजन समझौता हो गया. कोलकाता में यह समझौता हुआ. मैनेजमेंट और यूनियन के तमाम अधिकारी समझौते में थे.

इस समझौते में मैनेजमेंट की ओर से कंट्री सीइओ उज्ज्वल बटारिया, कंट्री एचआर हेड डीएन संघारी, सीएफओ विनय मिश्रा, चीफ मैनुफैक्चरिंग शिवा सुब्रमण्यम, जोजोबेड़ा प्लांट हेड मनोज अग्रवाल, लाफार्ज इंडिया के एचआरआइआर रवींद्र धारकर, डीजीएम एचआर विनय दुबे, पर्सनल डिपार्टमेंट के एसडी सिंह, जबकि यूनियन से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, विनय त्रिवेदी, संजीव श्रीवास्तव, केपी सिंह, संजय सिंह, केपी शर्मा, पीवीआर मूर्ति समेत अन्य लोग मौजूद थे. समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करने वालों में यूनियन के महासचिव विजय खान शामिल थे. इस समझौते के साथ ही कर्मचारियों को वेतन के साथ एरियर की राशि मिल गयी. करीब छह माह का एरियर कर्मचारियों को दिया गया है. इधर लाफार्ज सीमेंट के कर्मचारियों के बच्चों की बहाली को लेकर अलग से पॉलिसी बनाने का फैसला लिया गया.

Next Article

Exit mobile version