एनएच-33: गिरफ्त में गोली सप्लायर
जमशेदपुर: पुलिस ने एनएच-33 रुपाईडांगा के समीप से 7.65 बोर के 40 जिंदा कारतूस के साथ आदित्य मिश्रा को धर दबोचा है. आदित्य मानगो जवाहरनगर रोड नंबर चार का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार वह शहर के अपराधियों को कारतूस की सप्लाई करता है. पुलिस द्वारा खदेड़ने के क्रम में आदित्य बाइक से गिरकर […]
जमशेदपुर: पुलिस ने एनएच-33 रुपाईडांगा के समीप से 7.65 बोर के 40 जिंदा कारतूस के साथ आदित्य मिश्रा को धर दबोचा है. आदित्य मानगो जवाहरनगर रोड नंबर चार का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार वह शहर के अपराधियों को कारतूस की सप्लाई करता है. पुलिस द्वारा खदेड़ने के क्रम में आदित्य बाइक से गिरकर घायल हो गया.
घटना बीती रात साढ़े दस बजे की है. घायल आदित्य का इलाज पुलिस सुरक्षा में एमजीएम अस्पताल में किया जा रहा है.
पुलिस ने आदित्य के पास से मिले दो मोबाइल फोन तथा बाइक (पीबी08आरजे-2092) को भी जब्त कर लिया गया है. एमजीएम थाना में धालभूमगढ़ थाना प्रभारी मो तंजिल खान के बयान पर आदित्य मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आदित्य का अपराधिक इतिहास पता कर रही है. पूछताछ में कारतूस सप्लाई लेने वाले कुछ लोगों का नाम भी पता चला है. उनकी तलाश पुलिस कर रही है.
नारगा से गोली लेकर डिमना जा रहा था
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आदित्य ने नारगा में एक व्यक्ति से गोलियां ली थीं. गोलियों को उसने अपने जांघिये के भीतर छुपा रखा था. उन गोलियों को वह बाइक से डिमना बस्ती के एक अपराधी को पहुंचाने जा रहा था. इसकी सूचना पुलिस को थी. पुलिस ने अवध डेंटल कॉलेज के पास से आदित्य का पीछा करना शुरू किया. पुलिस को देखकर वह बाइक से भागने लगा. खदेड़ने के क्रम में वह बाइक से गिर गया.